सिरसा: 17 साल के लिव-इन रिलेशन ने लिया खूनी मोड़, दुबई जाने को तैयार महिला पर जानलेवा हमला

यह हमला तब हुआ जब आरोही महिला को दुबई जाने से रोकने की कोशिश कर रहा था। महिला ने पहले भी मारपीट और चाकूबाजी करने का आरोप लगाया है। घायल होने के बाद महिला ने डायल-112 पर फोन किया।

Updated On 2025-07-22 17:24:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज।


हरियाणा के सिरसा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला काटकर हत्या करने की कोशिश की। यह वारदात एक होटल में हुई। आरोपी ने यहां शराब की बोतल तोड़ दी और महिला के गले और हाथ पर हमला कर दिया, हालांकि महिला के घायल होते ही होटल के कर्मी और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, जिससे महिला की जान बच गई और आरोपी को तुरंत पकड़ लिया। घटना ने 17 साल पुराने रिश्ते का कड़वा अंत दिखाया, जब महिला ने लिव-इन पार्टनर को छोड़कर विदेश जाने का फैसला किया।

दोनों लोग अमृतसर के रहने वाले हैं

पीड़ित महिला सिरसा की रहने वाली है, जबकि आरोपी गुरदीप सिंह (42) पंजाब के अमृतसर का निवासी है। 35 वर्षीय पीड़िता ने बताया है कि वह पिछले 17 सालों से गुरदीप सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। उसके अनुसार, 2004 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद ही पति से तलाक हो गया। महिला की पहली शादी से दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है।

तलाक के बाद महिला दोनों बेटियों के साथ अमृतसर में रहने लगी। जहां प्राइवेट जॉब करती थी। एक अस्पताल में उसकी मुलाकात गुरदीप सिंह से हुई। यह मुलाकात प्यार में बदल गई। गुरदीप भी पहले से शादीशुदा था और उसका बेटा था। हालांकि इस रिश्ते में आने के बाद उसने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। इसके बाद से दोनों 17 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे।

मारपीट और छोड़ने का फैसला

पीड़िता का कहना है कि गुरदीप के साथ उसका रिश्ता शुरुआत में ठीक रहा, लेकिन बाद में गुरदीप उसके साथ मारपीट करने लगा। बावजूद इसके, महिला ने गुरदीप का साथ नहीं छोड़ा, क्योंकि वह उसे प्यार करता था। लेकिन, शराब पीने के बाद गुरदीप अक्सर मारपीट करता था। महिला ने आखिरकार यह रिश्ता खत्म करने और उसे छोड़ने का फैसला कर लिया।

महिला का आरोप है कि गुरदीप आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उस पर अमृतसर में नशा तस्करी के मामले भी दर्ज हैं। पेशे से वह ड्राइवर है, लेकिन वह अक्सर खर्चों के लिए महिला से पैसे मांगता रहता था। महिला खुद का ब्यूटी पार्लर चलाकर अपनी ठीक-ठाक कमाई कर लेती थी। इसी काम के लिए वह गुरदीप को छोड़कर 25 जुलाई को दुबई जाने वाली थी।

होटल में बुलाकर हमला

पीड़ित महिला ने बताया कि गुरदीप के हिंसक स्वभाव के कारण वह पहले भी कई बार परेशान हो चुकी थी, 11 जुलाई को गुरदीप ने शराब पीकर उस पर चाकू से भी हमला किया था। इस घटना के बाद महिला अमृतसर से अपने ननिहाल सिरसा के रानिया आ गई थी और तब से यहीं रह रही थी। यहीं से उसे दुबई के लिए निकलना था।

जब गुरदीप को महिला के दुबई जाने का पता चला, तो वह उससे मिलने की जिद करने लगा। महिला का कहना है कि 21 जुलाई को गुरदीप उससे मिलने के लिए सिरसा आ गया। गुरदीप ने डबवाली के एक होटल में कमरा लिया और महिला दिनभर उसके साथ रही। इस दौरान गुरदीप उसे बार-बार दुबई न जाने के लिए मनाता रहा, लेकिन महिला अपने फैसले पर अडिग रही। शाम होते-होते गुरदीप ने शराब पी ली।

गुस्से में शराब की बोतल तोड़कर हमला किया

पीड़िता ने बताया कि शराब पीने के बाद गुरदीप ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने गुरदीप को पुलिस में शिकायत करने की धमकी देकर वहां से जाने की कोशिश की। इससे गुरदीप और ज़्यादा नाराज हो गया। उसने गुस्से में शराब की बोतल तोड़ दी और उसके हाथ पर वार कर दिया। घायल होने के बावजूद, महिला ने तुरंत डायल-112 पर कॉल किया और शोर मचाकर होटलकर्मियों को भी बुला लिया।

महिला के अनुसार, शोर मचाता देख गुरदीप और अधिक आक्रामक हो गया। उसने टूटी हुई बोतल से महिला के गले पर वार कर दिया, जिससे उसका गला कट गया। हालांकि, तब तक होटलकर्मी वहां पहुंच चुके थे और थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और होटलकर्मियों ने मिलकर आरोपी गुरदीप को दबोच लिया और गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता ने यह भी बताया कि उसने अपने नाम से ही होटल बुक किया था और गुरदीप को खाना खिलाने तथा शराब के पैसे भी उसी ने दिए थे, फिर भी गुरदीप ने उसे मारने की कोशिश की।

महिला ने अपने ही नाम से कमरा बुक करवाया था

सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि महिला ने अपने नाम से होटल में कमरा बुक करवाया था। दोनों दिन में होटल में ठहरे हुए थे। रात को झगड़े के बाद महिला ने ही डायल 112 पर पुलिस को फोन किया था। पुलिस और होटल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

Tags:    

Similar News