Haryana sex ratio 2025: हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़ा लिंगानुपात, सीएमओ को दी चेतावनी

हरियाणा में लिंगानुपात सुधार के लिए सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसके बावजूद 11 जिलों में लिंगानुपात की स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा। इसे लेकर यहां के सीएमओ को चेतावनी दी गई है।

Updated On 2025-09-23 19:43:00 IST
सीएम नायब सिंह सैनी ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए दिया जीरो टोलरेंस पॉलिसी का निर्देश। 

Haryana sex ratio 2025 : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने राज्य टास्क फोर्स STF की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात सुधारने के मामले में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि जिन जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMO परफॉर्मेंस नहीं दिखा रहे, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। बैठक में उन्होंने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में सक्रिय रहते हुए फील्ड स्तर पर निगरानी को और मजबूत करें।

इन जिलों में कम मिला लिंगानुपात

बैठक के दौरान बताया गया कि इस वर्ष एक जनवरी से 22 सितंबर तक राज्य का लिंगानुपात सुधरकर 907 हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 904 था। हालांकि जिलावार कुछ जिलों की परफॉर्मेंस नकारात्मक सामने आई है। इस सूची में प्रदेश के 11 जिले शामिल थे। इनमें चरखी दादरी, करनाल, सिरसा, हिसार, अंबाला, यमुनानगर, सोनीपत, कैथल, महेन्द्रगढ़, भिवानी तथा पलवल शामिल हैं। इन जिलों में अन्य की तुलना में प्रदर्शन कमजोर पाया गया है और लिंगानुपात माइंस में है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इन जिलों के सीएमओ को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि वे ठोस कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाएं।

सरकारी फार्मासिस्ट को निलंबित करने के निर्देश

बैठक में कैथल जिले के मामले पर भी चर्चा हुई, जिसमें एक सरकारी फार्मासिस्ट द्वारा अवैध रूप से एमटीपी किट बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सख्त रुख अपनाते हुए कैथल सीएमओ से कार्रवाई रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए कि फार्मासिस्ट को तत्काल निलंबित किया जाए और उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।

रिवर्स ट्रैकिंग के निर्देश दिए

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि रिवर्स ट्रैकिंग की प्रक्रिया को और तेज किया जाए। स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 11 मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। बैठक में प्राइवेट चिकित्सकों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी ली गई। इसके साथ ही जिन जिलों के एसएमओ और सीएमओ अपेक्षित परिणाम नहीं दे पा रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।

जीरो टोलरेंस पॉलिसी पर चल रही सरकार

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार इस विषय पर शून्य सहनशीलता की नीति अपना रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार कन्या भ्रूण हत्या रोकने और लिंगानुपात सुधारने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि हरियाणा को इस दिशा में एक आदर्श राज्य बनाया जाए और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक मजबूती दी जाए। बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डीजीएचएस डॉ. मनीष बंसल, डॉ. कुलदीप सिंह, राज्य टास्क फोर्स के कन्वीनर डॉ. वीरेंद्र यादव सहित कई अधिकारी शामिल थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News