दहल उठा रोहतक: सुबह खेत पर जा रहे युवक को गोलियों से भूना, गैंगवार की आशंका
मृतक की पहचान गांव रिटोली निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई। सुबह करीब 7:30 बजे उस पर गोलियां चलाई गईं, जिसमें भाऊ गैंग और सन्नी गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस और एफएसएल टीम मामले की गहराई से जांच कर रही।
रोहतक के रिटोली गांव में युवक की हत्या के बाद घर पर गमगीन बैठे परिजन।
हरियाणा के रोहतक में रविवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव रिटोली में खेत में जा रहे एक युवक की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सुबह 7:30 बजे की घटना
मृतक की पहचान गांव रिटोली निवासी रामकिशन के बेटे अनिल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अनिल सुबह करीब 7:30 बजे अपने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने उसे रास्ते में ही घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने अनिल पर 14 से 15 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गैंगवार की आशंका, सन्नी गैंग से जुड़ा था मृतक
इस हत्याकांड को लेकर इलाके में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती जांच में भाऊ गैंग और सन्नी गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक अनिल कुमार सन्नी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह वारदात आपसी रंजिश या गैंगवार का परिणाम हो सकती है।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से पूछताछ
युवक की हत्या के इस मामले में शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस और एफएसएल एक्सपर्ट टीम गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मृतक के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि वारदात के पीछे के कारणों और हमलावरों के बारे में जानकारी मिल सके।
इलाके में दहशत का माहौल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव रिटोली और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित कर दी हैं जो अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही हैं। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अनिल का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद तो नहीं था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।