SDM की चलती बोलेरो में लगी आग: रोहतक में बाल-बाल बचे अधिकारी और ड्राइवर, जानें कैसे हुआ हादसा

AC में खराबी के बाद गाड़ी से धुआं उठने लगा और चंद ही मिनटों में पूरी बोलेरो धू-धू कर जल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि गाड़ी पूरी तरह राख हो गई।

Updated On 2025-06-15 17:04:00 IST

हरियाणा के रोहतक में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां भिवानी के लोहारू SDM की सरकारी बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। इस हादसे में SDM और उनके ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों को हल्की चोटें आई हैं। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गई।

गाड़ी का AC अचानक बंद हो गया

यह घटना कलानौर-भिवानी मार्ग पर खैरड़ी मोड़ के पास हुई। लोहारू SDM मनोज कुमार अपने ड्राइवर के साथ सरकारी बोलेरो गाड़ी में रोहतक कमिश्नर से मिलकर लोहारू लौट रहे थे। SDM मनोज कुमार ने बताया कि जैसे ही वे खैरड़ी मोड़ के करीब पहुंचे, गाड़ी का AC अचानक बंद हो गया। ड्राइवर अभी AC चेक कर ही रहा था कि गाड़ी से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए, SDM और ड्राइवर ने बिना समय गंवाए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। इस तत्परता के कारण दोनों की जान बच गई, हालांकि कूदने के दौरान उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

चंद मिनटों में खाक हुई गाड़ी, मौके पर जुटी भीड़

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी बोलेरो गाड़ी भीषण आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर जमा हो गए। लोगों ने अपनी तरफ से पानी जुटाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वे उस पर काबू नहीं पा सके। देखते ही देखते, सरकारी बोलेरो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल उसका ढांचा ही बचा।

यह घटना चलती गाड़ियों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की ओर भी इशारा करती है, और वाहन चालकों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता को दर्शाती है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। 

Tags:    

Similar News