Crime News: रोहतक के युवक की यूपी में हत्या, पैसों के लालच में दोस्तों ने वारदात को दिया अंजाम

Rohtak crime news: हरियाणा के रोहतक में युवक के डेढ़ करोड़ रूपए देखकर दोस्तों की नीयत खराब हो गई। इसके चलते युवक के दोस्त ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-26 14:52:00 IST

Rohtak murder case

Rohtak murder case: रोहतक के युवक को उसके दोस्त ने डेढ़ करोड़ रुपए के लालच में आकर अपने 5 साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने युवक के शव को संभल के जंगल में ले जाकर गहरे गड्ढे में दफन कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसमें मृतक के 2 दोस्तों का नाम सामने आया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर उस जगह पर पहुंची, जहां पर शव को दफनाया गया था। पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला?
मृतक युवक की पहचान अजय के रूप में की गई है, जो हरियाणा के सांपला का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, मृतक अजय ने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी, उस जमीन को बेचने पर अजय को करीब डेढ़ करोड़ रुपए मिले थे। अजय पैसे लेकर मुरादाबाद जिले के बिलारी में अपने दोस्तों से मिलने गया था। मृतक अजय को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उसके साथ ऐसा हो सकता है।

बताया जा रहा है कि अजय के दोस्तों ने पहले उसे अपने पास बुलाया था। अजय के पास इतने ज्यादा पैसे देखकर उसके दोस्तों की नीयत बिगड़ गई और उन्होंने अपने 5 दोस्तों के साथ मिलकर अजय की गोली मारकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने अजय के शव को बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक जंगल में जाकर गड्ढे में दफना दिया।

आरोपियों को तलाश जारी
अजय के परिवार वालों ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। इस बात की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस को युवक की हत्या की जानकारी मिली। पुलिस तुरंत संभल पहुंची, जहां पर मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों के सामने अजय के शव को गड्ढे से बाहर निकालवाया।

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News