OLX पर कार खरीदने के नाम पर ठगी : रोहतक में युवक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाया, लेकिन कार नहीं आई
रोहतक में युवक से OLX पर कार खरीदने के नाम पर ठगी की गई। फर्जी फोटो और क्यूआर कोड के जरिए पैसे हड़पे, पुलिस ने केस दर्ज किया।
OLX पर कार खरीदने के नाम पर ठगी : रोहतक जिले के गांव बहु अकबरपुर में एक युवक के साथ OLX पर कार खरीदने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिया, लेकिन कार नहीं आई और पैसे भी ठग लिए गए। इस मामले में थाना बहु अकबरपुर में केस दर्ज कर लिया गया है।
OLX पर कार की तलाश में ठगी का शिकार हुआ युवक
गांव बहु अकबरपुर निवासी सन्नी, जो एक प्राइवेट नौकरी करता है, ने OLX पर पुरानी कार खरीदने के लिए विज्ञापन देखा। उसने सफेद रंग की Alto कार पसंद की और उसके बाद आरोपी से संपर्क किया। आरोपी ने सन्नी को कार की कीमत 45 हजार रुपए बताई और मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसमें गाड़ी की फोटो दिखाई गई।
फर्जी आरसी और लोडिंग फोटो भेज कर धोखा दिया
सन्नी ने बताया कि आरोपी ने व्हाट्सएप पर कार की फोटो और उसकी आरसी की भी फोटो भेजी। इसके बाद आरोपी ने उसे एक लिंक और लोडिंग की फोटो भेजी, ताकि सन्नी को विश्वास हो सके कि वह असली विक्रेता है। विश्वास में आकर सन्नी ने आरोपी से कई बार संपर्क किया और अंततः आरोपी ने पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भेजा।
क्यूआर कोड पर ट्रांसफर की गई रकम
आरोपी के भेजे गए क्यूआर कोड पर सन्नी ने 7 बार में कुल 63,600 रुपये ट्रांसफर किए। उसने सोचा कि अब जल्द ही कार उसकी हो जाएगी, लेकिन जब कार नहीं आई, तो उसे शक हुआ। सन्नी ने इस धोखाधड़ी के बारे में अपने दोस्तों को बताया और तब उसे समझ में आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सन्नी ने ठगी का मामला थाना बहु अकबरपुर में दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब आरोपी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
साइबर ठगी में सावधानी बरतें
यह मामला एक बार फिर साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करता है। इस प्रकार की ठगी में ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। खासकर OLX जैसे प्लेटफार्मों पर किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी और विक्रेता की वैधता की जांच करना जरूरी है।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने आम लोगों को चेतावनी दी है कि इस तरह के फर्जी विज्ञापनों और ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें। अगर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे की मांग करता है और गाड़ी या वस्तु के कागजात दिखाता है, तो उसे पूरी तरह से जांचें और तभी पैसे ट्रांसफर करें।