नूंह की रोजका आईएमटी में बड़ा हादसा: ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
एचएसआईआईडीसी के ठेकेदार के ट्रैक्टर टॉली ने आईएमटी क्षेत्र में बाइक को मारी टक्कर, घायल अवस्था में दोनों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों युवकों की हुई मौत।
रोजका आईएमटी के पास हुए हादसे का प्रतिकात्मक फोटो।
हरियाणा में नूंह के रोजका थाना क्षेत्र के आईएमटी में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद हादसे में घायल दोनों युवकों को तत्काल सोहना के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में गांव कंवरसिका निवासी दो युवकों की मौतत से गांव में मातम छा गया। रोजका थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी चालक की पहचान गांव पाटूका निवासी रसमुद्दीन के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी ट्रैक्टर चालक पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
रात को हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एचएसआईडीसी में ठेकेदार का काम चल रहा है। सोमवार देर रात गांव कंवरसिका निवासी यामिर (19) व शेरखान (16) बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान रोजका आईएमटी के पास ठेकेदार के ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक गिरने से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए तथा घायल अवस्था में उन्हें सोहना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
अधिग्रहण के खिलाफ चल रहा किसानों का धरना
आईएमटी के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ घटना स्थल के आसपास किसानों का धरना चल रहा है। धरना स्थल के आसपास कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस वहां पर पहले से ही मौजूद थी। हादसे के बाद पुलिस व पास में धरने पर बैठे किसान मौके पर पहुंचे तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, परंतु गंभीर रूप से घायल होने के चलते यामिर व शेरखान की जान नहीं बचाई जा सकी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।