Satinder Sartaaj: 'सरकार हर संभव मदद करेगी...,' सिंगर सतिंदर सरताज का 'हिंद दी चादर' गाना सुनकर बोले सीएम सैनी
Punjabi Singer Satinder Sartaaj: पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज से सीएम नायब सिंह सैनी ने मुलाकात की है। सीएम सैनी ने इस मौके पर 'हिंद दी चादर' गाना सुना।
पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज से सीएम सैनी की मुलाकात।
Punjabi Singer Satinder Sartaaj: हरियाणा के मुख्ममंत्री नायब सिंह सैनी ने आज 27 अक्टूबर सोमवार को पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज से मुलाकात की है। सिंगर सतिंदर सरताज चंडीगढ़ में स्थित सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलने आए। इस मौके पर सीएम सैनी ने सरताज द्वारा फिल्माया गया गाना 'हिंद दी चादर' गाना सुना। सीएम सैनी ने कहा कि 'हमारी सरकार अपने गुरुओं की शिक्षाओं और आदर्शों को आगे बढ़ा रही है।'
सीएम सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार हमारे गुरुओं की प्रेरणा से सभी नागरिकों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रही है। इस मौके पर सीएम सैनी ने सिंगर सतिंदर सरताज को आश्वासन दिया कि गुरुओं से जुड़े गानों को लेकर हर संभव मदद दी जाएगी। प्रसिद्ध सूफी गायक सतिंदर सरताज द्वारा फिल्माया गाना श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान और आध्यात्मिक जीवन पर आधारित है। सीएम सैनी ने गीत की गहराई और संदेश की सराहना करते हुए कहा कि सतिंदर सरताज ने अपनी कला से गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय बलिदान और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को व्यक्त किया है।
ऐसे गीत इतिहास से कनेक्ट करते हैं
पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज ने कहा कि यह गीत 'हिंद दी चादर' गुरु तेग बहादुर जी की उस महान विरासत को नमस्कार है। जिन्होंने धर्म, मानवता और सच्चाई की रक्षा के लिए अपना सिर कटवा दिया था।' गुरु तेग बहादुर जी ने अपने सिद्धांतों से समझौतान नहीं किया था। ऐसे में सीएम सैनी ने कलाकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के गीत नई पीढ़ी को अपने इतिहास और गुरुओं के मूल्यों से कनेक्ट करते हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।