Panipat Police: पानीपत की धागा फैक्ट्री में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Watchman Dead Body in Panipat: पानीपत की धागा फैक्ट्री में एक चौकीदार शव पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated On 2025-10-03 16:35:00 IST

पानीपत मिला चौकीदार का शव। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Watchman Dead Body in Panipat: पानीपत में ओल्ड औद्योगिक एरिया में स्थित धागे की फैक्ट्री में एक चौकीदार का शव बरामद हुआ है। मामले के बारे में तब पता लगा जब फैक्ट्री मालिक ने शव को देखा। फैक्ट्री के मालिक ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक कारम का पता लग पाएगा।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 60 साल के रामकिशन के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में पता लगा है कि रामकिशन पिछले 5 सालों से पानीपत में लक्ष्मी नगर काबड़ी रोड पर स्थित धागे की फैक्ट्री में चौकीदार के तौर पर काम करते थे। बीते दिन यानी गुरुवार को देर रात 11 बजे के बाद फैक्ट्री मालिक ने चौकीदार का शव फैक्ट्री में पड़ा देखा, तो उन्होंने तुरंत मामले के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई की।

CCTV फुटेज खंगालेगी पुलिस

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवारवालों का अब तक पता नहीं लग पाया है, जिसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रामकिशन के सिर पर किसी ने ईंट से हमला किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आसपास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जाएगा, ताकि पूरे मामले के बारे में पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुराने औद्योगिक एरिया में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े करती है। औद्योगिक थाना के SHO देवेंद्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News