Junaid Arrest: पानीपत में कुख्यात इनामी बदमाश जुनैद गिरफ्तार, UP-हरियाणा में 17 मामले दर्ज

Criminal Junaid Arrest: पानीपत पुलिस ने कुख्यात बदमाश जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Updated On 2025-08-11 11:54:00 IST

पानीपत पुलिस ने बदमाश जुनैद को गिरफ्तार किया। 

Criminal Junaid Arrest: उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश जुनैद को पानीपत पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई को पुलिस की CIA-थ्री यूनिट ने अंजाम दिया है। टीम ने बदमाश के तय ठिकानों पर छापेमारी करके उसे पकड़ा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश UP के शामली के बाद पानीपत में आतंक की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

बता दें कि जुनैद पर आरोप है कि उसने जमीन विवाद के चलते उसने 16 जून को पानीपत पुलिस पर गोलियां चलाईं थीं। आरोपी ने इसके बाद 22 जुलाई की रात को भी गढ़ी बेसिक में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पानीपत में 2021 से लेकर अब तक करीब 7 केस दर्ज हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं।

साले ने लगाए आरोप

पुलिस पूछताछ में गढ़ी बेसिक गांव के रहने वाले नदीम ने कहा कि 5 साल पहले उसकी बहन नदीमा की शादी जुनैद के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही जुनैद नदीमा के साथ झगड़ा करता था। ऐसे में 3 साल पहले ही अपनी बहन नदीमा को वापस घर ले आए थे।

जिसकी वजह से जुनैद नदीम से बदला लेना चाहता था। जुनैद ने नदीम पर गढ़ी बेसिक में फायरिंग की थी। नदीम का आरोप है कि जुनैद ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। फिलहाल जुनैद अभी जमानत पर था, जिसे पुलिस ने अब अरेस्ट कर लिया है।

पीड़ित परिवार ने SP से की शिकायत
नदीम का यह भी कहना है कि जुनैद ने 8 जुलाई को पत्थरगढ़ के रहने वाले उसके जीजा साकिर पर फायरिंग कर चुका है। इससे पहले 1 जुलाई को आरोपी ने सहारनपुर के रहने वाले मामा एहसान पर भी फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान उनके हाथ पर गोली लग गई थी। इस मामले में पीड़ित परिवार 10 दिन पहले भी SP से मिलकर शिकायत कर चुका था। पुलिस आरोपी को लंबे वक्त से तलाश कर रही थी, लेकिन अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जुनैद से पूछताछ करके अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News