पानीपत में खूनी संघर्ष: जमीन बंटवारे को लेकर हुई पंचायत में चचेरे भाई ने चाकू मारकर की हत्या, दूसरा भाई भी घायल

हरियाणा के पानीपत के छिछड़ाना में भरी पंचायत के अंदर ही चचेरे भाई ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। बचाने आए छोटे चचेरे भाई को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। विवाद करीब ढाई एकड़ जमीन को लेकर है।

Updated On 2025-06-08 16:13:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

पंचायत में खूनी संघर्ष : हरियाणा के पानीपत के गांव छिछड़ाना में रविवार को जमीन बंटवारे को लेकर हुई पंचायत खूनी संघर्ष में बदल गई। चचेरे भाई जयपाल ने ही चाकू से वार कर 35 वर्षीय सुनील की हत्या कर दी, जबकि 32 वर्षीय अनिल को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाचा सुभाष ने भी वारदात में साथ दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भिजवा दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मामला सुलझाने के लिए दोनों पक्ष के रिश्तेदार आए थे

करीब ढाई एकड़ भूमि को लेकर छिछड़ाना के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। इसी को सुलझाने के लिए रविवार सुबह मंदिर वाली चौपाल में पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के कई रिश्तेदार और गांव के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इसी दौरान माहौल गर्म हो गया और सुभाष और उसके बेटे जयपाल उर्फ रिंकू ने अचानक चाकू निकालकर रामचंद्र नानू के लड़के सुनील पर हमला कर दिया। सुनील को बचाने आए उसके भाई अनिल पर भी ताबड़तोड़ वार किए गए। हमला होते ही वहां भगदड़ मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने बताया सोची-समझी साजिश, तभी चाकू लेकर आए थे

मृतक सुनील के साले प्रदीप ने बताया कि इस जमीन विवाद को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी हो चुकी थी। परिवार ने कई बार सुलह की कोशिश की, लेकिन जयपाल और उसके पिता सुभाष लगातार धमकियां देते आ रहे थे। प्रदीप ने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और आरोप लगाया कि हमलावरों ने पहले से ही वारदात की योजना बना रखी थी। इसलिए पंचायत में चाकू लेकर आए थे। उसने बताया कि मृतक सुनील के दो बच्चों हैं, जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया।

पुलिस कर रही जांच, आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी जयपाल और उसका पिता सुभाष फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने पंचायत में हुई इस निर्मम वारदात पर रोष जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए है। 

Tags:    

Similar News