पानीपत: रेलवे ट्रैक पर मिला घरजमाई का शव, 4 माह पहले की थी लव मैरिज, परिवार बोला हत्या कर फेंका

युवक के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद उनके बेटे को बहू मायके ले गई थी और उन्हें बात नहीं करने देती थी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने काबड़ी रोड पर जाम लगा दिया।

Updated On 2025-07-19 16:05:00 IST

पुरुषोत्तम और रूबी। 

हरियाणा के पानीपत में शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला, जिसने करीब चार महीने पहले ही लव मैरिज की थी और अपनी ससुराल में घरजमाई बनकर रह रहा था। युवक की मौत की सूचना उसकी पत्नी ने ही उसके परिजनों को दी। हालांकि, मौत से पहले युवक द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे गए कुछ स्टेटस ने मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है। इन स्टेटस को देखकर परिजनों ने पुत्रवधू और उसके मायके वालों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने काबड़ी रोड पर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

सोशल मीडिया पर 'आखिरी अलविदा'

मृतक युवक की पहचान काबड़ी गांव निवासी पुरुषोत्तम (28) के रूप में हुई है। उसकी मौत से ठीक पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ स्टेटस अपडेट किए थे, जो उसके मानसिक स्थिति को दर्शाते हैं। पहले स्टेटस में उसने लिखा था देख आज भी खुश हूं। यह एक तरह से विपरीत परिस्थितियों में भी खुद को मजबूत दिखाने का प्रयास हो सकता है।

लेकिन, दूसरे स्टेटस में उसने साफ तौर पर मौत को ही 'लास्ट ऑप्शन' बताया, जो उसकी हताशा और आत्महत्या की ओर झुकाव को दर्शाता है। यह एक गंभीर संकेत था कि पुरुषोत्तम किसी बड़ी समस्या से जूझ रहा था। तीसरे स्टेटस में उसने लिखा था मैं उसके बारे में कहता था लोगों से कि मेरा नाम बदल देना अगर वो शख्स बदला। यह पंक्ति सीधे तौर पर किसी व्यक्ति, शायद अपनी पत्नी रूबी या किसी करीबी रिश्तेदार की ओर इशारा करती है, जिसके व्यवहार में बदलाव ने उसे गहरा आघात पहुंचाया होगा। इन स्टेटस को देखकर पुरुषोत्तम के परिवार वालों ने तुरंत पुत्रवधू और उसके परिजनों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि ये स्टेटस इशारा करते हैं कि पुरुषोत्तम मानसिक रूप से प्रताड़ित था और उसकी मौत सामान्य नहीं है।

पत्नी के बदलते बयान और हत्या के संकेत

पुरुषोत्तम के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्रवधू रूबी ने मौत की सूचना देने के बाद दो बार अपने बयान बदले। पहले उसने बताया कि पुरुषोत्तम की मौत ट्रक के नीचे आने से हुई है और कुछ देर बाद उसने कहा कि वह ट्रेन के नीचे आए हैं। इन बदलते बयानों ने परिजनों के शक को और गहरा कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब वे रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रूबी डेडबॉडी के पास ही खड़ी थी, लेकिन उसके बाद वह वहां से गायब हो गई और न तो अपने मायके गई और न ही ससुराल आई। वह सिविल अस्पताल में भी नहीं पहुंची, जहां पुरुषोत्तम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।

पुरुषोत्तम के परिवार ने पुत्रवधू और उसके परिजनों पर सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने शव देखा तो उसमें हत्या के साफ संकेत थे। पुरुषोत्तम के मुंह पर गहरी चोट थी और सिर के पिछले हिस्से पर भी चोट के निशान थे। परिजनों का दावा है कि ससुराल वालों ने इसे दुर्घटना दिखाने के लिए शव को ट्रैक पर फेंक दिया था।

प्रेम विवाह और घरजमाई बनने की कहानी

पुरुषोत्तम के परिजनों के मुताबिक उसने करीब 4 महीने पहले राजनगर की रहने वाली रूबी (जो एक निजी बैंक में कार्यरत है) से लव मैरिज की थी। दोनों की मुलाकात लगभग 2 साल पहले हुई थी। शुरुआत में परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था, लेकिन बाद में पुरुषोत्तम की बढ़ती उम्र को देखते हुए वे मान गए थे।

शादी के बाद रूबी ने अपने ससुराल में भूत होने की बात कही, और करीब 10 दिन बाद ही वह पुरुषोत्तम को अपने मायके ले गई। तब से पुरुषोत्तम वहीं घरजमाई बनकर रह रहा था। परिजनों का यह भी आरोप है कि रूबी और उसके मायके वाले उन्हें पुरुषोत्तम से बात नहीं करने देते थे। शुक्रवार शाम को भी परिवार वालों ने पुरुषोत्तम से बात करने के लिए फोन किया था, लेकिन उसने कहा था कि वह थोड़ी देर में बात करेगा, जिसके बाद न तो उसकी कॉल आई और न ही उसने दोबारा उनका फोन उठाया।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों ने लगाया जाम

इस घटना से आक्रोशित पुरुषोत्तम के परिवार वालों ने काबड़ी रोड पर जाम लगा दिया और पुत्रवधू व उसके परिजनों की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस का कहना है कि युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था और प्रथम दृष्टया उसकी मौत ट्रेन से कटने से हुई है। हालांकि, परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कई सवालों के जवाब तलाश रही है। युवक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा, वह घर से कब निकला था, किससे मिला था और किससे उसकी आखिरी बात हुई थी? इन सभी पहलुओं पर जांच जारी है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को पकड़ा जा सके। 

Tags:    

Similar News