Manisha Death Mystery: पानीपत में टीचर मनीषा डेथ मिस्ट्री पर CM सैनी का बयान, बोले- मेडिकल रिपोर्ट में...

Manisha Death Mystery: पानीपत में सीएम नायब सिंह सैनी ने मनीषा डेथ मिस्ट्री को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देगी।

Updated On 2025-08-24 17:12:00 IST

पानीपत में मनीषा डेथ मिस्ट्री पर CM सैनी का बयान।

Manisha Death Mystery: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत पहुंचे थे। उस दौरान सीएम सैनी ने मीडिया के सामने टीचर मनीषा मौत के मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने बताया कि मनीषा दुकान से कीटनाशक दवाई ली थी, इसे लेकर पुष्टि भी हो गई है, लेकिन विपक्ष लगातार इस मामले को मुद्दा बना रहा है, जो काफी निंदनीय है।

मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने SP के ट्रांसफर और पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड करने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम सैनी ने मीडिया के सामने स्वीकार किया कि पुलिसवालों ने टीचर के पिता के साथ गलत व्यवहार किया है, इसे लेकर SP और बाकी पुलिसकर्मियों जांच की जा रही है। इस जांच में पता लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मनीषा के परिवार के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं-सीएम सैनी

CM सैनी ने कहा कि 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने कहा है कि मनीषा हमारी बिटिया थी, हमारी गुड़िया थी। उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह विपक्ष का दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं। हर बात का जबाब सरकार देगी। मनीषा के न्याय के लिए सरकार हर संभव काम कर रही है।'

CM सैनी ने यह भी कहा कि, कई बार पारिवारिक विषय भी इस तरह के होते हैं, मेडिकल रिपोर्ट में भी आया कि मनीषा ने दुकान से दवाई ली है। वह सभी रिपोर्ट मेडिकल में आई है। परंतु विपक्ष लगातार उसे उछालने की कोशिश कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस प्रकार का विषय नहीं होना चाहिए। हर बात के लिए सरकार तैयार है।



बता दें कि बीते दिन शनिवार को भी सीएम सैनी ने सिरसा में कहा था कि, कार्रवाई इसलिए की गई कि मनीषा के पिता ने कहा कि मैंने 112 को बुलाया। उन्होंने आकर अपशब्द कहे। फिर वह एप्लिकेशन लेकर थाने में गए, तो वहां भी पुलिस ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया, सीएम सैनी ने कहा कि मनीषा के पिता का जब बयान सामने आया तो हमने सख्त कार्रवाई की है।

मनीषा के पिता ने क्या कहा था ?

शनिवार को मनीषा के पिता संजय ने भी 23 अगस्त को एक वीडियो जारी कर कहा, 'मैं एक निवेदन करना चाहता हूं कि मेरी बेटी मनीषा की मौत के बारे में जनता ने व हमने हरियाणा सरकार से 2 मांगे थीं। एक CBI से जांच हो और दूसरी AIIMS से पोस्टमॉर्टम हो। हरियाणा सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए नायब सिंह सैनी ने तुरंत हमारी मांग मान ली। मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं, कभी किसी की सुनता हूं। कोई आकर कुछ कहता है। कोई कुछ कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर यह निवेदन करता हूं कि मेरी बेटी की मौत के बारे में राजनीति न करें।'

Tags:    

Similar News