पानीपत के बैंक में चली गोली: RTGS करवाने आए ग्राहक के पैर में लगी बैंक गार्ड की गोली

हरियाणा के पानीपत में Bank of Baroda में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया। गार्ड की राइफल से चली गोली वहां आरटीजीएस करवाने आए ग्राहक के पैर जाकर लगी।

Updated On 2025-05-13 16:30:00 IST
पानीपत के बैंक में गोली लगने से घायल हुए अंकुश निजी अस्पताल में उपचाराधीन।

पानीपत के बैंक में चली गोली : पानीपत के जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब बैंक के अंदर अचानक एक गोली चल गई। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा गार्ड की राइफल से संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली

घटना उस वक्त हुई जब अंसल निवासी 36 वर्षीय अंकुश बैंक में आरटीजीएस कार्य के लिए आया था। इसी दौरान बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की राइफल से संदिग्ध परिस्थिति में गोली चल गई। यह गोली काउंटर को लगते हुए अंकुश के पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अंकुश का निजी अस्पताल में चल रहा उपचार

घायल अवस्था में अंकुश को पास ही के मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। गोली चलने की आवाज सुनते ही बैंक परिसर में मौजूद ग्राहक और स्टाफ घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

गार्ड के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज होगा

मौके पर पहुंची थाना सिटी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गोली गलती से चलना प्रतीत हो रही है, लेकिन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। गार्ड के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग और ग्राहक बैंक प्रबंधन से अधिक सतर्कता और जिम्मेदारी की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News