Robbery: पानीपत के मुनीम से 29 लाख की लूट : GST अधिकारी बताकर रुकवाई कार, VIDEO वायरल
पानीपत-खटीमा हाईवे पर यूपी के शामली में दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम। मुनीम मेरठ से रकम लेकर लौट रहे थे। आरोपियों की कार पर भारत सरकार लिखा था। जीएसटी चोरी का आरोप लगाकर रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।
पानीपत में खटीमा हाईवे पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में समालखा बाईपास के पास मंगलवार रात एक बड़ी लूट की वारदात हुई। दो बदमाशों ने खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर नूरवाला स्थित 'धामा फैक्ट्री' के मुनीम से 29 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। यूपी के डीआईजी अभिषेक, एसपी रामसेवक गौतम और एएसपी संतोष कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैसे हुई वारदात
पानीपत के नूरवाला निवासी सुखनाम ने पुलिस को बताया कि वह पानीपत की धागा फैक्ट्री में मुनीम हैं। फैक्ट्री के मालिक ललित कुमार हैं। मंगलवार शाम को वह मेरठ से बकाया पैसे लेकर ड्राइवर अनिल के साथ कार में सवार होकर पानीपत लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार पानीपत-खटीमा हाईवे पर समालखा बाईपास के पास पहुंची, एक वैगनआर कार में सवार दो लोग नीचे उतरे और उनकी कार की चेकिंग करने लगे।
बदमाशों की कार पर लिखा था 'भारत सरकार'
मुनीम सुखनाम ने बताया कि बदमाशों की कार पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ था। दोनों ने खुद को जीएसटी विभाग का अधिकारी बताया और उन्हें अपनी कार में बैठा लिया। उन्होंने सुखनाम पर जीएसटी चोरी का आरोप लगाया और रुपयों से भरा थैला छीन लिया। इसके बाद, उन्होंने सुखनाम को किला थाने में आने की बात कहकर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। मुनीम ने यह भी बताया कि बदमाशों की कार में अन्य कई लोग भी मौजूद थे।
पुलिस जांच में जुटी
29 लाख रुपये की लूट की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस घटना स्थल से सबूत जुटा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके। यह वारदात दिनदहाड़े और इस तरह से हुई है कि इसने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। लूट की वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुनीम से घटना स्थल पर यूपी पुलिस के अधिकारी जानकारी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द इसका खुलासा करने का दावा कर रही है।