Bangladeshi Arrest in Panipat: पानीपत में फैक्ट्री से गिरफ्तार हुए 16 बांग्लादेशी, जिनमें 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल
Bangladeshi Arrest in Panipat: पानीपत में पुलिस ने एक फैक्ट्री से 16 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Bangladeshi Arrested in Panipat: मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते की टीम ने पानीपत की एक फैक्ट्री से कई सालों से अवैध रूप से रह रहे 16 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इन सभी के पास फेक आधार कार्ड और पहचान-पत्र मिले हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने इन लोगों के खिलाफ इसराना थाना पुलिस में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस की ओर से इन्हें वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पानीपत की कौन सी कंपनी से पकड़े बांग्लादेशी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलावर को मुख्यमंत्री के उड़नदस्ते ने पानीपत के इसराना क्षेत्र के गांव बलाना में शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में 16 बांग्लादेशी पकड़े हैं। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के निरीक्षक अनीश मलिक के मुताबिक टीम को सूचना मिली थी कि शिव फाइबर टैक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में बांग्लादेशी रह रहे हैं। उन्होंने इस बारे में इसराना थाना पुलिस को सूचित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को हिरासत में ले लिया।
6 साल पहले आए थे भारत
पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में तीन परिवार के 9 पुरुष, 4 महिलाएं और 3 बच्चे बांग्लादेशी मिले। पुलिस ने जब सभी के सामान की तलाशी ली, तो इनके पास भारतीय आधार कार्ड के अलावा दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि 6 साल पहले यह भारत आए थे। इसके बाद दिल्ली आए और बाद में पानीपत आ गए। पानीपत में बांगलादेशी फैक्ट्री में काम करने लगे। पुलिस सभी को दिल्ली शेल्टर होम में भेजेगी। वहां से इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।