Mercedes Robbery: पंचकूला में मर्सिडीज लूटकांड गैंग का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत 3 गुर्गे गिरफ्तार

Mercedes Robbery Case: पंचकूला पुलिस ने मर्सिडीज लूटकांड के मामले में मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Updated On 2025-07-15 14:38:00 IST

मर्सिडीज लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार।  

Mercedes Robbery Case: पंचकूला पुलिस ने मर्सिडीज लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड समेत तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई DCP अमित दहिया के नेतृत्व में की गई है। क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने मिलकर पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी दारा सिंह को भी पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि दारा सिंह पर पहले भी पंजाब और हिमाचल में हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 32 केस दर्ज हैं।

आरोपियों ने लूट की वारदात को कैसे दिया अंजाम ?

DCP अमित दहिया ने बताया कि 1 जुलाई को आरिफ शेख अपनी मर्सिडीज कार से सेक्टर-3 पीर बाबा जा रहा था। उस दौरानतीनों आरोपियों ने उसे बीच रास्ते रोक लिया था। उसके बाद आरोपी उसे जबरन कार में बैठाकर पिंजौर-नालागढ़ की ओर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने आरिफ शेख से मर्सिडीज कार, दो आईफोन, एक महंगी घड़ी,सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।

पंजाब से अरेस्ट हुआ मुख्य आरोपी

शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को 7 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों 33 साल के सुखजीत सिंह उर्फ साबी और 29 साल के सुखबीर सिंह उर्फ सुखी के तौर पर हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसके बाद मास्टरमाइंड के बारे में खुलासा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने पंजाब से दारा सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से कार समेत मिला ये सामान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गई मर्सिडीज कार, वारदात में प्रयुक्त एमेज कार, 3 लाख की रोज गोल्ड चेन, ढाई लाख रुपये के 2 आईफोन, ढाई लाख की घड़ी, एप्पल ईयरबड्स और 1 डमी पिस्टल बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है, ताकि इनके दूसरे ठिकानों और इनके साथियों के बारे में पता लगाया जा सके।

Tags:    

Similar News