हरियाणा के 'बेरोजगार' युवाओं ने अब निकाला सेलिब्रेशन मार्च, कोसने वाले भी बीजेपी के हुए मुरीद, जानिये क्यों?

हरियाणा कांग्रेस ने चुनाव में मिली हार के बाद फिर से नायब सैनी की सरकार पर हमला बोलना शुरू दिया है, लेकिन प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने अब सेलिब्रेशन मार्च निकालकर नायब सैनी का समर्थन किया है।

Updated On 2024-10-24 14:48:00 IST
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana Student Celebration March: नायब सैनी की निगरानी में हरियाणा विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। पार्टी ने सीएम सैनी के चेहरे पर भरोसा जताकर चुनाव लड़ा था, वह चाल कामयाब रही और भाजपा ने फिर से सरकार बना ली है। लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद बीजेपी ने हरियाणा में विकास की जो गति लाई है, वह वाकई कमाल की है। बीजेपी की सरकार बनते ही सैनी सरकार ने 25 हजार युवाओं को एकसाथ सरकारी नौकरी देने का काम किया है, जिसको लेकर जनता में खुशी की लहर है। इन युवाओं ने तो आज पंचकूला में सेलिब्रेशन मार्च कर सीएम नायब सैनी का आभार जताया है। 

एसएससी ऑफिस पहुंचकर किया धन्यवाद

इस मार्च में सैकड़ों छात्र शामिल हुए थे, जो ढोल-नगाड़े के साथ नाच-गान करते हुए हरियाणा एसएससी कार्यालय पहुंचे और सीएम एसएससी चेयरमैन के साथ-साथ सीएम सैनी का धन्यवाद किया। इस दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया और इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट किया।

खर्ची-पर्ची पर बोले छात्र

सैनी सरकार आने के बाद हरियाणा की जनता में मानो अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एसएससी चेयरमैन ने दिन में 24-24 घंटे काम करके हमें नौकरियां दी है, इसके लिए हम उनके आभारी हैं। छात्रों ने हरियाणा सरकार का भी धन्यवाद किया और कहा कि हमें बिना पर्ची और बिना खर्ची नौकरियां मिली हैं, जो कि सरकार की पारदर्शिता को दर्शाता है।

सरकार ने ऐसे परिवार को नौकरी देने का काम किया है, जिनके घर में खाने तक के लिए सोचना पड़ता था। गरीब लोग एक समय खाते हैं, तो दूसरे समय के लिए सोचते हैं, लेकिन अब सरकार ने उन घरों में दीपक जलाने का काम किया है। 

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में विधायक दल की बैठक: विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नामों का होगा ऐलान, जानें किसे मिल सकती है जिम्मेदारी

हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता फिर से मैदान पर उतर आए हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने जहां आज बीजेपी पर धान की फसल एमएसपी पर न खरीदने का आरोप लगाया है, वहीं कुमारी सैलजा ने सवाल पूछा है कि महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की राशि कब से देना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठे सपने दिखाती है और जीतने के बाद भूल जाती है। 

Similar News