Bribe Case: पंचकूला में ASI रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, गोल्ड लोन केस में व्यापारी से मांगे लाखों रुपये

ASI Arrest in Panchkula: पंचकूला में ACB टीम ने व्यापारी से रिश्वत लेने के मामले में एक ASI को गिरफ्तार किया है। शिकायत के आधार पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है।

Updated On 2025-07-08 16:27:00 IST

पंचकूला में रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ASI Arrest in Panchkula: पंचकूला में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)ने कार्रवाई करते हुए आज एक ASI को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक व्यापारी से 1.15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में टीम की ओर से आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान ASI जसबीर सिंह के तौर पर हुई है। जसबीर सिंह मनसा देवी कॉम्प्लेक्स स्थित साइबर क्राइम थाने में तैनात है। पूरा मामला एक सैनिटरी व्यापारी से जुड़ा बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि व्यापारी ने फरवरी 2024 में मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन पर लिया था। उसके बाद व्यापारी ने कैश योर गोल्ड कंपनी से संपर्क किया।

कंपनी ने 12 जून को 5.65 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद व्यापारी को मुथूट फाइनेंस से सोना लेकर कंपनी को वापस देना था। लेकिन व्यापारी जब सोना नहीं लौटा पाया तो कैश योर गोल्ड कंपनी ने गुरुग्राम साइबर थाने में व्यापारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी।

केस बंद करने के लिए व्यापारी से मांगी रिश्वत

शिकायत मिलने के बाद पुलिस नेव्यापारी और उसके परिचितों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए। जिसके बाद मामले को पंचकूला साइबर क्राइम थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके बाद ASI जसबीर सिंह ने बैंक खाता खुलवाने और मामला बंद करने के बदले में व्यापारी से 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
बातचीत के बाद 1.15 लाख रुपए की डील तय हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर सतर्कता ब्यूरो ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए प्लान के मुताबिक ASI को अरेस्ट कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News