मंत्री के हलके में भी सुध नहीं: हाइवे पर पानी में पलटी धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बाल-बाल बचा चालक

हिसार चंडीगढ़ हाइवे पर सरसौद गांव के पास धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पानी में पलट गई। बरसात के मौसम में राजली व पंघाल की तरफ से आया पानी अभी हाइवे के पास जमा है।

Updated On 2025-10-22 19:58:00 IST

हिसार चंडीगए़ हाइवे पर सरसौद गांव के पास पानी में बिखरा पड़ा धान।

हरियाणा में हिसार के सरसौंद गांव के पास बुधवार को धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइवे के पास जमा बरसाती पानी में पलट गई। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई और हादसे के बाद काफी संख्या में ग्रामीण व राहगीर मौके पर जमा हो गए। हादसे से किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, परंतु धान की फसल पानी में भिगने से आर्थिक मार अवश्य पड़ी। बरसात के समय पानी से सड़क पर हुए गड्ढों से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। शिकायत के बावजूद भी विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे वाहन चालकों व ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा का विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद अधिकारी पानी से क्षतिग्रस्त हुए रोड की सुध नहीं ले रहे हैं।

यह बोले ग्रामीण

स्थानीय लोग मनोज, संदीप, कुलदीप आदि के अनुसार, अगस्त और सितंबर माह में हुई बारिश के दौरान गांव पंघाल और राजली की ओर से बरसाती पानी बहकर सरसौद गांव की तरफ आया था। इस दौरान पानी ने हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कई दिनों तक डेरा जमाए रखा था, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। हालांकि कुछ समय बाद पानी उतर गया था लेकिन अब फिर से वही स्थिति बन गई है। राजली गांव की ओर से आने वाले पानी को पाइप लगाकर आगे निकाला जा रहा था, मगर हाल ही में उस दिशा में पानी का प्रवाह रोक दिया गया है। नतीजतन, अब सारा पानी सरसौद गांव के पास हाइवे पर जमा हो गया है। कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर धान से भरी एक ट्राली पलट गई थी। उसके अगले दिन जब एक छोटा हाथी वाहन इस रास्ते से गुजर रहा था, पानी में बने गहरे गड्ढे दिखाई नहीं दिए और वाहन पलट गया।

गांव धांसू के किसान की ट्राली पलटी

बताया जा रहा है कि गांव धांसू का किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली में धान भरकर बेचने के लिए धांसू से बरवाला जा रहा था। जब वह गांव सरसौद में नेशनल हाईवे से सड़क पर भरे पानी से गुजरने लगा, तो पानी होने के कारण सड़क में बने गड्ढे दिखाई नहीं दे दिए और ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई। इससे सारा धान सड़क पर बिखर गया। इस दौरान ड्राइवर भी बाल बाल बचा। वाहन चालक डॉ. सूरजप्रकाश, नरेंद्र, सुरेंद्र, रणधीर आदि ने बताया कि वे पिछले करीब डेढ़ महीने से इस परेशानी को झेल रहे हैं। बरसाती पानी और टूटे हुए हाईवे के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं, मगर न तो एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) और न ही प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News