चरखी दादरी में पति-पत्नी ने की आत्महत्या: आर्थिक धोखाधड़ी के बाद उठाया खौफनाक कदम, दो छोटे बच्चों के सिर से उठा साया
मौके से मिले सुसाइड नोट में भर्ती के नाम पर हुई धोखाधड़ी का जिक्र है। मौत का जिम्मेदार एक व्यक्ति को ठहराया है, जो कथित तौर पर रुपयों के लिए उन्हें धमकियां दे रहा था।
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रुपयों के लेन-देन में हुए धोखे और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक दंपति ने मौत को गले लगा लिया। गांव बेरला में रहने वाले 35 वर्षीय विष्णु और उनकी 31 वर्षीया पत्नी संगीता के शव उनके घर के चौबारे में फंदे पर लटके मिले। इस आत्मघाती कदम के पीछे भर्ती के नाम पर हुई धोखाधड़ी और एक व्यक्ति द्वारा दी जा रही धमकियों को मुख्य कारण बताया जा रहा है। इस घटना ने जहां पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है, वहीं दंपति के दो छोटे बच्चों के सिर से अब माता-पिता का शाया उठ गया है।
सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज
घटना की सूचना मिलते ही बाढड़ा थाना पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें विष्णु ने अपनी मौत के लिए राजेश नामक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट के अनुसार नौकरी लगवाने या किसी भर्ती के नाम पर रुपयों का लेन-देन हुआ था, जिसमें आरोपी ने उनके साथ धोखा किया। इतना ही नहीं, वह व्यक्ति दंपति को लगातार धमकियां देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने सामूहिक रूप से जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया।
भाई की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
मृतक विष्णु के बड़े भाई सोमबीर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी अपनी बेटी के फोन से मिली। सोमबीर के अनुसार विष्णु नाई का काम करता था और अपने परिवार के साथ अलग रहता था। 20 दिसंबर को जब वह गुरुग्राम जा रहे थे, तब उन्हें इस घटना का पता चला। पुलिस ने सुसाइड नोट और सोमबीर के बयानों के आधार पर आरोपी राजेश (पुत्र धर्मवीर सिंह) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
दो मासूम बच्चों की दुनिया पलभर में उजड़ गई
इस दुखद घटना का सबसे मार्मिक पहलू यह है कि विष्णु और संगीता अपने पीछे 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को छोड़ गए हैं। पल भर में ही इन मासूमों की दुनिया उजड़ गई और उनके भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विष्णु एक मेहनती व्यक्ति था, लेकिन आर्थिक धोखाधड़ी के जाल ने उसे टूटने पर मजबूर कर दिया।
डीएसपी ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
डीएसपी सुभाष चंद्र ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को गांव बेरला से सूचना मिली थी कि एक दंपति ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से भर्ती के नाम पर पैसे के लेन-देन का जिक्र है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।