Nuh Pakistani Spy: PAK जासूसी के आरोप में एडवोकेट रिजवान की गिरफ्तारी के बाद हिरासत में दोस्त परवेज, पूछताछ जारी
Nuh Pakistani Spy: नूंह में पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार रिजवान के बाद उसके साथी परवेज को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ में लगी हुई हैं।
पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार एडवोकेट रिजवान का दोस्त हिरासत में लिया।
Nuh Pakistani Spy: नूंह से बीते दिन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोप में एडवोकेट रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। रिजवान के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उसके साथी एडवोकेट मुशर्रफ उर्फ परवेज को हिरासत में लिया गया है। जांच में सामने आया है कि पिछले 2 सालों से दोनों एक-दूसरे को जानते थे। रिजवान की गिरफ्तारी के 6 घंटे बाद ही मुशर्रफ उर्फ परवेज को पकड़ लिया गया था। दोनों से जांच एजेंसियां पूछताछ में लगी हुई हैं, ताकि मामले को लेकर खुलासा हो सके। वहीं दोनों के परिवारों ने आरोपों को झूठा बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
परवेज के पिता ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात करीब 1 बजे पुलिस परवेज के घर पहुंची, जिसके बाद उसे टीम ने उसे हिरासत में ले लिया था। मामले में परवेज के पिता दिलावर उर्फ दिल्ला का कहना है कि, जब पुलिस उनके बेटे परवेज को पकड़ने आई तो उनके बेटे के हाथ में जोरदार दर्द हो गया था, क्योंकि 3 महीने पहले सड़क हादसे में उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया था और ऑपरेशन भी हुआ था। पिता का कहना है कि परवेज को ले जाने के बाद उन्हें अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। उन्हें केवल इतना पता लगा है कि रिजवान खान एडवोकेट को गिरफ्तार करने के बाद फोन करके मुशर्रफ उर्फ परवेज को भी तलब किया गया था।
कड़ी कार्रवाई की मांग
जांच में सामने आया है कि परवेज कुछ साल पहले ही गुरुग्राम, सोहना और नूंह में अलग-अलग बार में प्रैक्टिस कर चुका है। रिजवान खान एडवोकेट ने उस दौरान सीट दिलवाने में परवेज की, जिसके चलते दोनों संपर्क में रहते थे। मामले में परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर विश्वास है कि वो ऐसा काम नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई भी रिश्तेदार पाकिस्तान में नहीं है, और न नही परवेज आज तक पाकिस्तान गया है। ऐसे परिजनों का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।