Nuh Road: नूंह–मंडकोला–पलवल रोड को 4 लेन बनाने की तैयारी, जानें कब शुरू होगा काम ?

Nuh-Mandkola-Palwal Road: नूंह–मंडकोला–पलवल रोड चार लेन बनाने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर पलवल के उपायुक्त ने जानकारी दी है।

Updated On 2025-12-16 08:00:00 IST

नूंह–मंडकोला–पलवल मार्ग फोर लेन बनेगा। 

Nuh-Mandkola-Palwal Road:नूंह–मंडकोला–पलवल मार्ग को 4 लेन बनाया जाएगा। इसे लेकर पलवल के उपायुक्त डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने घोषणा कर दी है। डॉक्टर हरीश ने कहा कि यह फैसला चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस रास्ते को 4 लेन करने की प्रक्रिया में तेज की जाएगी। ताकि लोगों का सफर सुरक्षित और सुगम बन सके।

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंडकोला रेस्ट हाउस से पलवल उपायुक्त ऑफिस तक पद यात्रा करके ज्ञापन सौंपने आए लोगों से मुलाकात की। उस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क के गड्ढों को 1 हफ्ते के भीतर भर दिया जाएगा, दोनों ओर सफाई भी कराई जाएगी।

1 महीने के भीतर सिंगल लेयर डालने की परमिशन लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़क पर जरूरी साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि सड़क हादसे की संभावनाएं कम हो। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान अगर कोई गुणवत्ता से समझौता करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्माण सामग्री की जांच की जाएगी।

ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूकता अभियान 

उपायुक्त हरीश कुमार ने कहा कि,सड़क हादसों से प्रभावित परिवारों को हिट एंड रन योजना और दयालु योजना के तहत न्यायोचित मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा हर दुर्घटना की निगरानी की जा रही है, ताकि कारणों की पहचान करके उसे तुरंत सुधारा जा सके।

दुर्घटना वाली संभावित जगहों की पहचान करके, वहां चेतावनी संकेतक, मरम्मत कार्य और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन का काम किया जा रहा है। ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान भी किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि तय स्पीड नियमों का पालन करना जरूरी है। हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना और नशे वाहन न चलाने की सलाह दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News