अब रेवाड़ी में सुसाइड: एएसआई ने फांसी लगाकर दी जान, शिक्षक पत्नी सहित चार पर केस

आईपीएस पूरन कुमार व एएसआई संदीप लाठर के बाद अब रेवाड़ी में घरेलू कलह में एएसआई कृष्ण यादव ने फांसी लगा ली। एएसआई की पोस्टिंग नारनौल में थी जबकि पत्नी दिल्ली में कार्यरत हैं।

Updated On 2025-10-17 19:19:00 IST

शव के इंतजार में खड़ी एंबुलेंस। 

हरियाणा में रेवाड़ी में एक एएसआई ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एएसआई ने अपनी मौत के लिए अपनी शिक्षक पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है। मूल रूप से रेवाड़ी के जैनाबाद निवासी एएसआई कृष्ण यादव की कुल समय पहले ही गुरुग्राम से नारनौल ट्रांसफर हुई थी। जबकि उनकी पत्नी दिल्ली में पीजीटी के पद पर कार्यरत हैं। अपने सुसाइड नोट में एएसआई ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। डहीना चौकी पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पत्नी सहित चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी रजनीश ने एएसआई के फांसी लगाने और मौके से सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है।

अभी शांत नहीं हुए थे आईपीएस व एएसआई के

आईपीएस पूरन कुमार व एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड का मामला अभी भी देश व प्रदेश में सुर्खियों में बना हुआ है। हरियाणा के मुख्य सचिव व डीजीपी सहित 15 लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए अपनी सरकारी कोठी पर गोली मारकर सात अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी। जींद निवासी रोहतक के एएसआई संदीप लाठर ने आईपीएस पूरन कुमार व उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने व अपनी छवि बनाने के लिए आईपीएस के सुसाइड को जातिय रंग देने के आरोप लगाकर खुद को गोली मार ली थी। आईपीएस पूरन कुमार के मामले में सभी के खिलाफ केस दर्ज कर रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का ट्रांसफर व डीजीपी शत्रुजीत को छुट्टी पर भेजा था। जबकि एएसआई संदीप लाठर के मामले में सुसाइड करने वाले आईपीएस की आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार, साले पंजाब के विधायक सहित सभी आरोपियों को नामजद किया है। ऐसे में एक और एएसआई की आत्महत्या ने अब पुरानी यादों को फिर ताजा कर दिया है।

2004 में सिपाही के पद पर हुई थी भर्ती

गांव जैनाबाद निवासी कृष्ण यादव ने 2004 में सिपाही के पद पर नियुक्ति मिली थी तथा फिलहाल एएसआई के पद पर कार्यरत थे। उसकी ड्यूटी गुरूग्राम में चल रही थी। वह हाल ही में छुट्टी लेकर अपने गांव आया था। वीरवार की रात उसने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह उसका शव फांदी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने के बाद डहीना पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश मौके पर पहुंच गए। सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने कृष्ण कुमार सुसाइड नोट बरामद किया, जिसने उसने दिल्ली में शिक्षिका के पद पर कार्यरत अपनी पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। मृतक के दो बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार पत्नी की प्रताड़ना के चलते कृष्ण कुछ दिनों से परेशान रहता था।

गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम होने के बाद कृष्ण कुमार का शुक्रवार दोपहर अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण कुमार बेहद शांत स्वभाव का था। यह भी बताया जा रहा है कि उसने सुसाइड से पहले अपने एक करीबी को फोन किया था। फोन पर उसने पारिवारिक हालात सांझा किए थे। पुलिस ने मोबाइल फोन की कॉल डिटेल से उसका पता लगाने के प्रयास कर रही है। चौकी प्रभारी रजनीश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद सुसाइड नोट को भी जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News