कैथल में युवक की हत्या: जागरण देखने जाते समय किया अपहरण, अंबाला रोड स्थित ड्रेन में मिला शव 

कैथल में जागरण में गए युवक का अपहरण कर उसकी सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी और शव को ड्रेन में फेंक दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Updated On 2024-05-21 20:44:00 IST
घटनास्थल पर जांच करते हुए पुलिस टीम। 

Kaithal: देर रात शहर के माता गेट पर जागरण देखने गए युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। मंगलवार दोपहर को युवक का शव ड्रेन से बरामद किया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले मृतक का अपहरण किया और बाद में सिर पर ईंटें मारकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं, मृतक युवक के शव को ढांड रोड से अंबाला रोड के बीच बनी ड्रेन में फेंका गया। इस मामले में शहर थाना पुलिस की ओर से जांच शुरू की। साथ ही फारेंसिंक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। जबकि शहर थाना में ही युवक के अपहरण का केस दर्ज किया गया था। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

खाटू श्याम का जागरण देखने गया था युवक

जानकारी अनुसार पटेल नगर निवासी 18 साल का अंशुल रविवार रात के समय शहर के बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम का जागरण देखने गया था। वह मंगलवार सुबह तक भी वापस नहीं लौटा। मृतक युवक का शव दोपहर के समय ढांड रोड से अंबाला रोड के बीच बनी कैथल ड्रेन से मिला। वहां पर एक राहगीर ने युवक के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे थाना शहर और थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहले इस मामले में मृतक के पिता राममेहर की शिकायत पर सिटी थाना में अपहरण का केस दर्ज किया गया। शव मिलने के बाद इसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है।

रात को फोन पर दोस्त के साथ होने की कही थी बात

मृतक के पिता राममेहर ने बताया कि रविवार रात वह अपने इकलौते बेटे अंशुल के साथ बड़ी देवी माता मंदिर में खाटू श्याम के जागरण में आया था। उसने रात 11 बजकर 27 मिनट पर बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि वह अपने दोस्त दीक्षित के साथ है और पांच मिनट में आता है। कुछ देर बाद जब उसने दोबारा फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। उसने करीब दस बार फोन किया और बाद में नंबर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे के बाद उसके पास दीक्षित के पिता का फोन आया कि दीक्षित को चोट लगी है। वह उनके पास गया तो दीक्षित ने बताया कि दो गाड़ियों में चार से पांच युवक आए और वे अंशुल को उठा कर ले गए हैं। उसके साथ भी मारपीट की है। इसके बाद उसने सिटी थाना में अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। इस मामले में पुलिस दीक्षित से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है।

Similar News