Yamunanagar: बदमाशों ने युवक पर तानी पिस्टल, लूटी नकदी व आई फोन

कुरुक्षेत्र सहारनपुर स्टेट हाईवे पर बीती रात बदमाशों ने युवक पर पिस्टल तानकर 76 हजार रुपए, आईफोन व जरूरी दस्तावेज लूटे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

Updated On 2024-01-04 19:49:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Yamunanagar: कुरुक्षेत्र सहारनपुर स्टेट हाईवे पर गांव ईशोपुर के पास बीती रात बदमाशों ने युवक पर पिस्टल तानकर 76 हजार रुपए, आईफोन व जरूरी दस्तावेज लूट लिए। पीड़ित युवक कार खराब होने पर उसे सड़क किनारे खड़ी करके उसमें सोया हुआ था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कार खराब हुई तो सड़क किनारे ही कार में सो गया पीड़ित

खेड़ा मोहल्ला रादौर निवासी कोमल सैनी ने बताया कि उसकी मधु होटल के पास गुप्ता सलूशन प्वाइंट के नाम से ऑनलाइन फार्म भरने की दुकान है। रात करीब 11 बजे वह अपनी दुकान बंद करके कार में घर जा रहा था। जब वह कुरुक्षेत्र सहारनपुर स्टेट हाईवे पर ईशोपुर के पास पहुंचा तो उसकी कार खराब हो गई। उसने कार खराब होने की सूचना फोन पर अपने दोस्त जुब्बल निवासी योगेश कांबोज को दी। इसके बाद वह अपनी कार साइड में लगाकर उसके अंदर ही सो गया।

बदमाशों ने रॉड मारकर तोड़ा कार का शीश 

पीड़ित ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उसकी कार के पास 3-4 युवक आए। उन्होंने रॉड मारकर उसकी कार का शीशा तोड़ा, जिससे उसकी आंख खुल गई। बदमाशों में से एक युवक ने रॉड से उसके सिर पर वार किया। जिससे वह घायल हो गया। बदमाश उसे कार से खींचकर सड़क किनारे खाली खेत में ले गए। बदमाशों ने उसे पिस्टल दिखाकर उसकी जेब से आईफोन, एप्पल वॉच, दो क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और साढ़े छह हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद कार से दो बैग निकाल लिए, जिनमें करीब 70 हजार रुपए, बच्चों के स्कूल सर्टीफिकेट, दस्तावेज व अन्य सामान था।

पेट्रोल पंप पहुंचकर दोस्त को दी सूचना 

घटना के बाद पीड़ित ने पैदल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर अपने दोस्त अभिनव गुप्ता को फोन किया। उसका दोस्त मौके पर पहुंचा और उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी एसआई यूनिस अली का कहना है कि मामले में तीन-चार अज्ञात युवकों पर लूट का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News