सड़क हादसे में महिला की मौत: खाराखेड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार, 4 लोग घायल  

गांव खाराखेड़ी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए।

Updated On 2024-05-11 18:41:00 IST
गांव खाराखेड़ी के पास हादसे का शिकार हुई कार।

Fatehabad: नेशनल हाइवे 9 हिसार रोड स्थित गांव खाराखेड़ी के पास शनिवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। घायलों का अस्पताल में उपचाल रहा है। जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दिल्ली से मुक्तसर जा रहे थे कार सवार लोग

जानकारी अनुसार पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला 60 वर्षीय बलजीत सिंह, उसकी पत्नी 56 वर्षीय सुरजीत कौर, लखविंद्र सहित पांच लोग किसी काम से दिल्ली गए हुए थे। शनिवार को वे दिल्ली से वापस अपने घर मुक्तसर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर को जैसे ही कार गांव खाराखेड़ी के पास पहुंची तो कार चालक नियंत्रण खो बैठा और कार हाईवे के डिवाइडर पर लगी जालियों से टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी के आगे बैठी एक महिला सुरजीत कौर की मौत हो गई, जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। सभी को अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोटरसाइकिल पर पेड़ की टहनी गिरने से युवक की मौत

भट्टूकलां के गांव ढाबी कला में शुक्रवार देर शाम आए आंधी तूफान के चलते एक मोटरसाइकिल पर पेड़ की टहनी गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को चोटें आई है। ढाबी कला निवासी ब्रह्मदेव अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी दो बेटियों सहित गांव से थोड़ी दूर बनी एक ढाणी में शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा था कि अचानक आए आंधी तूफान के कारण मोटरसाइकिल पर एक वृक्ष की टहनी गिर गई। इस हादसे में बाईक सवार बाप बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए तुरंत भट्टू के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया। अग्रोहा मेडिकल में ब्रह्मदेव ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Similar News