Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सुबह के समय आई हलकी फुहार, दिनभर कांपते रहे लोग

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को सक्रिय हुआ तो मौसम ने करवट ली और सुबह के समय हलकी फुहारें गिरी। दिनभर सूर्य देवता के दर्शन को लोग तरसते रहे।

Updated On 2024-01-29 18:38:00 IST
खेत में खिली फसल। 

Haryana: पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को सक्रिय हुआ तो मौसम ने करवट ली और सुबह के समय हलकी फुहारें गिरी। दिनभर सूर्य देवता के दर्शन को लोग तरसते रहे। आखिरकार लगभग तीन बजे सूर्य देवता बादलों की ओट से निकले और कुछ समय के लिए धूप निकली, जिसके चलते लोग खुले में आ गए और धूप सेकने लगे। सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहा। हवा चलने के चलते धुंध ज्यादा देखने को नहीं मिली। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी तीन फरवरी तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। पहाड़ों में बर्फबारी के चलते सोमवार को ठिठुरन बढ़ी लेकिन आगामी दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं।

सुबह के समय कई जगहों पर गिरी बूंदों की फुहारें

सुबह छह से सात बजे के बीच उचाना क्षेत्र समेत कई जगह पर बूंदों की हल्की फुहारें दिखी। दो फरवरी के बाद मौसम खुलने के आसार हैं और सर्दी के सीजन की विदाई होनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सुबह और शाम को ठंड अभी 15 फरवरी तक बरकरार रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलेगी और अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री तक पहुंचने लगेगा।

पशुओं को लगेगी मुंहखुर की वैक्सीन

सर्दी का समय मुंह खुर बीमारी के अनुकूल है। इसलिए मुंह खुर की बीमारी से बचाव की खातिर चार लाख 80 हजार पशुओं को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। मंगलवार या बुधवार को वैक्सीन की पांच लाख डोज जींद जिला पशुपालन विभाग में पहुंच जाएगी। इसके बाद योजना बनाकर वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बलवंत ने बताया कि ठंड से पशुओं का ध्यान रखें। जाती हुई ठंड बछड़ों, कटड़ों को बीमार कर सकती है, इसलिए छोटे मवेशियों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

31 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 31 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से शीत हवाएं चलने की संभावना है जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में अलसूबह धुंध रहने की संभावना है। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 31 जनवरी रात्रि से 3 फरवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में आंशिक बादल रहने तथा हवाएं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है जिससे रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में फिर से गिरावट आने की संभावना है।

Tags:    

Similar News