Weather alert: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कल बारिश की संभावना, आसमान में छाए गहरे बादल

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम ने फिर से करवट ली। रविवार को बारिश होने के आसार है। बरसात से फसलों को फायदा होगा, जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक है।

Updated On 2024-02-03 19:14:00 IST
खेत में लहलहाती फसल। 

Haryana: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम ने फिर से करवट ली है। आकाश में गहरे बादल छा गए और बूंदाबांदी के आसार बन गए है। हालांकि शनिवार को बादलों तथा सूर्य के बीच दिनभर अटखेलियों का दौर चलता रहा। शाम को आकाश में गहरे बादल भी दिखाई दिए और बूंदाबांदी तथा बारिश के आसार बने रहे। तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बूंदाबांदी के साथ हलकी बारिश की संभावना है। शनिवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया।

दिनभर चली सूर्य तथा बादलों में लुका छिपी

शनिवार को दिन का आगाज ठंड तथा आकाश में छाए बादलों के साथ हुआ। दिन चढ़ने के साथ हवा की गति कम हो गई और बादलों व सूर्य के बीच लुका छिपी का दौर शुरू हो गया। यह सिलसिला दिनभर चलता रहा। शाम को बादल गहरे भी हुए और बूंदाबांदी के आसार बन गए। मौसम को करवट लेता देख लोगों ने जल्दी से काम निपटाए और जल्दी घरों को लौट गए।

कल बारिश के आसार, तापमान में आएगी गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शनिवार शाम को मौसम में तेजी से बदलाव होगा। देर रात से कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पर हलकी बारिश की संभावना है। जो रविवार को रूक रूक कर जारी रहेगी। दिनभर आकाश मे बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी। सोमवार को भी आकाश में बादलवाई देखने को मिलेगी। आगे मौसम साफ रहने की संभावना है।

किसानों को अच्छी बारिश की दरकार, फसलों को पहुंचेगा फायदा

इस बार सर्दी सीजन में अच्छी बारिश नहीं हुई है। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी तथा हलकी बारिश जरूर जनवरी के अंत में हुई है। किसानों को अब अच्छी बारिश की दरकार है। अगर ऐसे हालात में बारिश होती है तो फसलों को काफी फायदा पहुंचेगा। उन्हें फुटाव अच्छा मिलेगा ओर ग्रोथ भी अच्छी मिलेगी। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बूंदाबांदी तथा हलकी बारिश के आसार बने हैं। जिसके चलते तापमान में हलकी गिरावट भी आएगी। इस समय बारिश का होना फसलों के लिए काफी फायदेमद होगा।

Tags:    

Similar News