साक्षी मलिक के बयान पर विनेश फोगाट का तंज, बोलीं- कौन सा लालच? ये तो उन्हीं से पूछिए... जानें पूरा मामला

Vinesh Phogat Statement: साक्षी मलिक के खिलाड़ियों को उकसाने वाले बयान पर विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Updated On 2024-10-22 17:22:00 IST
कांग्रेस नेता विनेश फोगाट।

Vinesh Phogat Statement: बृजभूषण पर लंबे समय से महिला खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण का मामला चल रहा है। खिलाड़ियों द्वारा बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन भी किए गए हैं, इसे लेकर साक्षी मलिक ने बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, बबीता फोगाट ने ही खिलाड़ियों को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए उकसाया है। साक्षी मलिक के इस बयान पर कांग्रेस नेता विनेश फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है।

मैं किसी का मन नहीं पढ़ सकती- विनेश फोगाट

मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने बबीता फोगाट के बृजभूषण की जगह लेने के सवाल पर कहा, न तो मुझे किसी ने ये बातें लिखित में दी हैं और न ही मैं किसी का मन पढ़ सकती हूं। अच्छी बात ये है कि एक अच्छे काम के लिए हमने लड़ाई लड़ी हैं, हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक दोषी को सजा नहीं हो जाती। साक्षी मलिक के विनेश-बजरंग के मन में लालच आ जाने के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा,  किस चीज का लालच, आप उन्हीं (साक्षी मलिक) से पूछिए।

मेडल लाने का लालच हमारे अंदर हमेशा जिंदा रहेगा- विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने कहा, खिलाड़ी होने के नाते अगर महिलाओं के लिए बोलना या अपनी बहनों के लिए बोलना लालच है, तो इस लालच को मैं अच्छा मानती हूं। अगर देश के लिए ओलिंपिक तक जाकर मेडल लाने का लालच हमारे अंदर है तो वह मरते दम तक जिंदा रहेगा, वो लालच अच्छा है। मैं परमात्मा से दुआ करती हूं देश के लिए खेलने का जो लालच है, उसकी आस हमारे अंदर जिंदा रहेगी।

Also Read: विनेश फोगाट ने सत्य का पाठ पढ़ाया, यूजर्स ने लगा दी क्लास... जानिये पूरा मामला

पराली के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा, एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाय किसानों की जो समस्या है, किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी बैठे हैं, उनकी अधिकारों को अनदेखा करने की बजाय, अगर महिला खिलाड़ियों और किसानों के लिए खड़े होंगे तो ज्यादा बेहतर होगा, देश को जो किसान आगे लेकर जाएगा वो कोई दूसरा वर्ग नहीं लेकर जा सकता है। 

Similar News