कचरा शैड को लेकर ग्रामीणों का विरोध: लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने की गांव भिरडाना ग्रामीणों ने दी चेतावनी 

गांव भिरडाना में आबादी वाले क्षेत्र में कचरा शैड बनाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतरे। ग्रामीणों ने कचरा शैड बनाने पर लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।

Updated On 2024-04-01 21:19:00 IST
फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में कचरा शैड बनाने का विरोध करते ग्रामीण।

Fatehabad: गांव भिरडाना में धर्मशाला और आबादी क्षेत्र में कचरा शैड बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों का विरोध तेज हो गया। इसको लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कचरा शैड बनाने का विरोध करते हुए लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे डाली। ग्रामीणों का कहना है कि काफी सालों से काताखेड़ी रोड पर धर्मशाला बनी हुई है, जहां कचर शैड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।

क्यू शेल्टर बनाने को लेकर जमीन करवाई थी समतल

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले सरपंच प्रतिनिधि जसविन्द्र ने धर्मशाला के आगे की जगह यह कहकर समतल करवा दी कि यहां पर बस स्टैंड के लिए क्यू शेल्टर बनाया जा रहा है। इस जगह निर्माण कार्य शुरू होने के तीन दिन बाद ग्रामीणों को पता चला कि यहां पर कचरा शैड बनाया जा रहा है। कचरा शैड बनाए जाने का विरोध होने के चलते काफी दिन से काम बंद है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीपीओ अनिल बिश्नोई को गांव में और जगह भी बताई थी। जहां पर कचरा शैड बनाया जा सके, लेकिन सरपंच प्रतिनिधि जसविन्दर अपनी जिद्द के चलते इसे यही बनाना चाहता है।

विधायक ने मामला सुलझाने के अधिकारियों को दिए थे निर्देश

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार कोई भी प्रोजेक्ट जनता की भलाई के बनाती है मगर जब ग्रामीण इस जगह का विरोध कर रहे हैं तो अधिकारियों को इस जगह को बदल देना चाहिए। इस बारे में कुछ दिन पहले ग्रामीण विधायक लक्ष्मण नापा से भी मिले थे, जिसके बाद विधायक नापा ने भी मामले को सुलझाने के आदेश अधिकारियों को दिए थे। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर कचरा शैड यहां बनाया जाता है तो वह लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को वोट नहीं करेंगे। बीडीपीओ अनिल बिश्नोई ने कहा कि इस मामले में काम रोकने वाले लोगों और सरपंच को बुलाया गया है। जल्द ही मामले को सुलझा दिया जाएगा। सरपंच और ग्रामीणों को शांतिपूर्ण तरीके से रहने का निवेदन किया गया है।

Similar News