पानीपत में युवक ने फंदा लगाकर किया सुसाइड: मरने से पहले इंस्टाग्राम पर सुनाई आपबीती, पत्नी पर लगाया आरोप
Suicide Case: पानीपत से एक सुसाइड का मामला सामने आया है। देर रात्रि को एक युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर फांसी लगा ली। युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में लिखा था कि मेरी पत्नी बेवफा है। साथ ही ये भी लिखा था की मेरे मरने के बाद मेरी शक्ल मेरी पत्नी को नहीं दिखाना। न ही मेरी डेड बॉडी को हाथ नहीं लगाने देना।
Suicide Case In Panipat: हरियाणा के पानीपत में एक युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर शेयर करके आत्महत्या की वजह बताई। मृतक का आरोप है कि उसकी पत्नी काफी लंबे से लड़ रही है और मायके से वापस आने को तैयार नहीं है। स्टोरी में साफ लिखा है कि उसकी पत्नी उसकी शक्ल तक नहीं देखना चाहती। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच करने में जुटी है।
युवक ने क्यों किया सुसाइड
मृतक के मौसेरे भाई मोनू ने पुलिस को बताया कि अमित ( युवक का नाम ) उम्र 21, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का रहने वाला था। अमित का परिवार पिछले 9 साल से पानीपत की गोपाल कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता है और अमित फैक्ट्री में काम करता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानीपत निवासी अमित कुमार पिछले काफी ससमय से परेशान चल रहा था। अमित की शादी करीब एक साल पहले ही हुई थी, लेकिन शादी के बाद अमित की पत्नी अधिकतर समय मायका में ही रहती है। पत्नी के मायके रहने से अमित परेशान रहता था। कई बार प्रयास करने के बावजूद भी उसकी पत्नी घर वापस नहीं आई।
सुबह होने के बाद जब युवक की मां, जब उसे उठाने के लिए कमरे में गई तो कमरा अंदर से बंद मिला। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब दरवाजे के छोटे छेद से मां ने बच्चे को अंदर भेजा। उस छोटे से बच्चे ने दरवाजा खोला, तब घर के सभी लोग अंदर गए और युवक को फंदे पर लटका देख दंग रह गए। परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना के बारे में पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना पाते ही मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल में भिजवाया।
यह भी पढ़ें- 8500 रुपये महिने का झूठा लालच देकर जनता को ठगा, कार्यकर्ता उतारे कांग्रेस के झूठ का नकाब
मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी
युवक ने रात को सुसाइड करने से पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई। उस स्टोरी में अपनी फोटो लगाकर लिखा था कि आज रात 2 बजे मैं मर जाउंगा। मेरे मरने के बाद बेवफा पत्नी को मेरी शक्ल मत दिखाना और न ही उसे मेरी डेड बॉडी को हाथ लगाने देना।
यह भी पढ़ें- एनआरआई बेटा-बेटी से मिलकर लौटी थी वृद्धा, बंद घर में मिला शव