Haryana News: 'पिछली सरकारों में चलती थी पर्ची और खर्ची', रोहतक में बोले प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी रोहतक में आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

Updated On 2024-01-29 15:21:00 IST
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी।

Haryana News: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी आज सोमवार को रोहतक पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी रोहतक के युवा नेता संदीप प्रजापति ने किया। इस अभिनंदन समारोह को नायब सैनी प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह डाका और संदीप प्रजापति ने संबोधित किया।

पिछली सरकारों में पर्ची और खर्ची चलती थी- नायब सैनी

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दस वर्ष में किए गए कार्यों के लिए और राम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सैनी ने कहा कि मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार में एक गरीब मां का बेटा भी अपनी काबिलियत के आधार पर तहसीलदार और इंस्पेक्टर लग रहे हैं, जबकि पिछली सरकारों में पर्ची और खर्ची चलती थी।

इस अवसर पर नायब सैनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि फिर प्रदेश व देश के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की जरूरत है, ताकि देश में बची हुई बीमारियों का खात्मा किया जा सके। वहीं, युवा नेता संदीप प्रजापति ने विश्वास दिलाया की नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री व मनोहर को भी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर प्रदेश वासी व देश वासी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा हुआ है।

इस अवसर पर पूर्व मेयर व प्रदेश सचिव रेणु डाबला, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई, सचेत प्रजापति, कृष्ण शास्त्री, विकास पंवार, ओम प्रकाश बागड़ी, अजय खुंडिया, जय सिंह लाकड़ा, जितेंदर दक्ष, प्रवीन, जय भगवान जांगड़ा मंडल अध्यक्ष, सोनू नोनोंद, सोमबीर गोछी, सुनील राठोड, बॉबी गजराज, नरेंदर बनियानी, पवन इस्माइला आदि समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News