हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: सात IAS और एक IRS ऑफिसर के हुए ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा की सैनी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसके तहत सात IAS और एक IRS अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।

Updated On 2025-01-31 18:47:00 IST
IAS transfer in MP

Haryana IAS And IRS Transfer: हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से 7 आईएएस और एक आईआरएस अधिकारी की नियुक्ति और ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए है। आइए जानते हैं कि किस अधिकारी को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें कहां नियुक्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मौलिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव रिपुदमन सिंह ढिल्लों को आदित्य दहिया के स्थान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा का मिशन निदेशक और स्वास्थ्य विभाग का सचिव लगाया गया है। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव और निदेशक अजय सिंह तोमर को पार्थ गुप्ता के स्थान पर अंबाला के उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा यमुनानगर के उपायुक्त मनोज कुमार-1 को आईआरएस (IRS) अधिकारी विवेक अग्रवाल की जगह पर हरियाणा कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का निदेशक और विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अम्बाला के उपायुक्त पार्थ गुप्ता को मनोज कुमार-1 के स्थान पर यमुनानगर के उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Economic Survey: वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण; 2025 में GDP ग्रोथ 6.3% से 6.8% रहने की संभावना

इन अधिकारियों के भी हुए ट्रांसफर

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग के निदेशक तथा विशेष सचिव प्रशांत पंवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं कॉन्फेड के प्रबंध निदेशक राहुल नरवाल को अजय सिंह तोमर के स्थान पर सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग का निदेशक और विशेष सचिव तथा कॉन्फेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

इसके अलावा हरियाणा कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक तथा सचिव विवेक अग्रवाल को रिपुदमन सिंह ढिल्लों के स्थान पर मौलिक शिक्षा विभाग का महानिदेशक तथा स्कूल शिक्षा विभाग का सचिव लगाया गया है। जबकि, महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी आनंद कुमार शर्मा को महेंद्रगढ़ के डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें- Delhi Water Controversy: AAP सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की दिल्ली को पानी न मिलने के दावे वाली याचिका

Similar News