Haryana NEET Counseling: हरियाणा नीट काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू, कॉलेजों की कट ऑफ और फीस समेत जाने तमाम डिटेल्स

NEET UG Counselling in Haryana: हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। काउंसलिंग के लिए आवेदन से जुड़ी तमाम डिटेल्स जानिए।

Updated On 2024-09-08 12:04:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

NEET UG Counselling in Haryana: हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट 10 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीट यूजी काउंसलिग राउंड 2 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 10 सितंबर के बाद सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस शुरू हो जाएगा, जो 11 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगा। इसका परिणाम 13 सितंबर के दिन जारी होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स को सीट अलॉट हो जाएगी। स्टूडेंट्स को अलॉट कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। दाखिले के लिए कितनी सीटें खाली हैं और फीस से जुड़ी तमाम डिटेल्स नीचे जानिये...  

कॉलेज की कटऑफ और सीटें

फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में 125 सीटें खाली हैं, जिसका कट ऑफ 683 है। रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में 250 सीटें हैं, जिसका कटऑफ 680 है। करनाल का कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज में 120 सीटें खाली हैं, जिसका कट ऑफ 676 है। सोनीपत का बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन में 120 सीटें खाली हैं। कट ऑफ 668 रखा गया है।

फरीदाबाद का अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें रिक्त हैं और कट ऑफ 665 है। मेवात के SHKM मेडिकल कॉलेज नलहार में 120 सीटे हैं और कट ऑफ 667 है। अग्रोहा का महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट है और कट ऑफ 665 है।  

क्या रहेगी कॉलेज की फीस ?

फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज की फीस लगभग 1 लाख रुपये तय की गई है। सोनीपत के बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन और फरीदाबाद के अटल बिहारी वाजपेयी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की फीस 80 हजार रुपये तय की गई है।

Also Read: नीट यूजी राउंड-1 के लिए काउंसलिंग शुरू, कौन से डॉक्यूमेंट ले जाने होंगे साथ, पढ़ें तमाम डिटेल्स

रोहतक के पीजीआईएमएस और करनाल की कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 80 हजार रुपये के आसपास रखी गई है। मेवात के SHKM गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नलहार की फीस 80 हजार और अग्रोहा के महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज की फीस बाकी 6 कॉलेज से सबसे ज्यादा है। इस कॉलेज की फीस तकरीबन 1,80,000, रुपये रखी गई है। 

Similar News