फतेहाबाद में लड़की ने बाइक सवार को जड़े थप्पड़: बीच सड़क पर किया हंगामा, पुलिस तक पहुंचा मामला, जानिये किसकी गलती?

Scooty-Bike Collide in Fatehabad: फतेहाबाद में स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। इस टक्कर के चलते स्कूटी सवार लड़की सड़क पर गिर गई और उठते ही बाइक युवक को थप्पड़ जड़ दिए।  

Updated On 2024-06-05 17:58:00 IST
फतेहाबाद में लड़की ने जड़े बाइक सवार को थप्पड़।

Scooty-Bike Collide in Fatehabad: फतेहाबाद के सिरसा रोड पर स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई, इस टक्कर के चलते के चलते स्कूटी सवार लड़की सड़क पर गिर गई। इसके बाद गुस्साई युवती ने बाइक सवार युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद युवक ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ पुलिस चौकी ले गई। वहीं, इस घटना को लेकर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि युवती किस तरह युवक को बिना रुके एक के बाद एक थप्पड़ जड़ती जा रही है।

गलत दिशा से आ रहा था बाइक सवार

जानकारी के अनुसार, सिरसा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल डलवाने के बाद स्कूटी सवार तीन युवतियां बाहर निकल रही थी। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार युवक ने स्कूटी से टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार युवतियां नीचे जा गिरी और उठते ही बाइक सवार युवक को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए।

मौके पर लोगों ने किया हंगामा

इससे घटना के वजह से  वहां लोगों के बीच हंगामा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने एतराज जताते हुए युवती से कहा कि यदि स्कूटी को कोई नुकसान हुआ हो तो वह भरपाई कर देता, लेकिन ऐसे सरे बाजार में उसे थप्पड़ क्यों जड़ा। इसके बाद उसने पुलिस को बुला लिया, लेकिन काफी देर तक वहां हंगामा होता ही रहा। इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई और मामले को सुलझा लिया गया।

Also Read: नारनौल में छात्र की मौत, नहाने के लिए नहर में उतरा, पैर फिसलने के कारण पानी में डूबा

यमुनानगर में किशोरी के साथ दुष्कर्म

वहीं, यमुनानगर में एक किशोरी के साथ 4 माह पहले सामूहिक दुष्कर्म किया गया। जिससे वह चार माह की गर्भवती हो गई। जब किशोरी को उल्टियां लगने की शिकायत हुई तो परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों द्वारा किशोरी का अल्ट्रासाउंड करने पर वह चार माह की गर्भवती बताई गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

Similar News