Sapna Chaudhary: सपना चौधरी ने फैंस को दिवाली गिफ्ट में दी 'बालूशाही', यूजर्स बोले- फिर बढ़ेंगी दिल की धड़कनें

हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी ने दिवाली पर ऐसा गिफ्ट दिया है, जिससे उनके फैंस की धड़कनें बढ़ना लाजमी है।

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-10-30 17:05:00 IST
सपना चौधरी ने फैंस को दिया दिवाली गिफ्ट

हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी की झलक देखने के लिए हर किसी का दिल बेताब रहता है। उनके पुराने वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अगर नए वीडियो के आने का ऐलान हो जाए तो फैंस बेसब्री से उसके रिलीज होने का इंतजार करने लगते हैं। अब सपना ने दिवाली के मौके पर अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। इस खुशखबरी को सुनकर प्रशंसक उसे बड़ा दिवाली गिफ्ट बता रहे हैं। दरअसल, सपना चौधरी ने अपनी अपकमिंग फिल्म बालूशाही का पोस्टर रिलीज कर दिया है। हालांकि यह फिल्म रिलीज कब होगी, इस पर सस्पेंस बरकरार है।

हरियाणवी फिल्म बालूशाही के इस पोस्टर में सपना चौधरी पीले रंग की ड्रेस मे नजर आ रही हैं। पीछे घरों पर ऐसी लाइटिंग लगी है, जो कि दिवाली के मौके पर दिखती हैं। इस पोस्टर पर सपना चौधरी के प्रशंसक खूब प्यार लूटा रहे हैं। आईएमअनू नामक यूजर्स ने लिखा कि तने देखे सांस जावे उस की अटक... दिल की स्माइली और झुकी नजरों की स्माइली... आगे लिखा कि आप को देखकर मेरे दिल की धड़कन बढ़ाने और सांसें तेज हो जाना जायज बात है सपना जी क्योंकि आप हो ही इतनी ब्यूटीफूल। इसी तरह अन्य यूजर्स भी इस पोस्ट पर दिल और मुस्कुराने की स्माइली पोस्ट कर रहे हैं।

मेरी सासू दिला दे बंदूक मन्ने पर डांस का वीडियो वायरल

उधर, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का मेरी सासू दिला दे बंदूक मन्ने पर धमाकेदार डांस भी वायरल हो रहा है। इसमें सपना चौधरी हरे रंग की सलवार और सूट पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके साथ उनके प्रशंसक भी झूमते दिखाई दे रहे हैं। यह अकेला डांस नहीं है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा भी ढेरों गाने हैं, जो कि फैंस को दिवाने बनाए रखते हैं। नीचे देखिये वीडियो....

Full View

ये भी पढ़ें : बहुत दिनों बाद आया सपना चौधरी का नया डांस वीडियो, देखते ही झूमने पर हो जाएंगे मजबूर

Similar News