School Timing Changed: हरियाणा में डबल और सिंगल शिफ्ट स्कूलों की अब ये रहेगी टाइमिंग, सैनी सरकार का आदेश

Haryana School Timings Change: हरियाणा में मौसम में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

Updated On 2024-11-12 12:27:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Haryana School Timings Change: सर्दियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया है। हरियाणा सरकार की तरफ से भी इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। सर्दियों के मौसम में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह साढ़े 9 बजे खोले जाएंगे, डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूल के समय में भी बदलाव किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिये सूचना दी है।

ये रहेगी स्कूल टाइमिंग

हरियाणा शिक्षा विभाग के अनुसार, सर्दियों में एकल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक चलेंगे। डबल शिफ्ट वाले स्कूल पहली शिफ्ट में सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे, वहीं दूसरी शिफ्ट में डबल शिफ्ट वाले स्कूल दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक संचालित होंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से यह आदेश आज यानी 12 नवंबर मंगलवार से 15 फरवरी 2025 तक लागू रहेगा।

Also Read: हरियाणा में बच्चों की मौज, हर महीने के सेकेंड सेटरडे को सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी, कल से नया आदेश होगा लागू

जिला अधिकारियों को भी दी गई सूचना

सरकार की तरफ से यह फैसला लगातार मौसम में हो रहे बदलाव और गिरते तापमान को ध्यान में रखकर लिया गया है। सरकार का यह आदेश प्रदेश के सिंगल और डबल शिफ्ट वाले स्कूल पर लागू होगा। राज्य में सरकार की तरफ से जारी आदेश को लागू करने के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। 

Similar News