रोहतक के बीजेपी प्रत्याशी का X हैक: हैकर ने फोटो के साथ बायो भी बदला, अरविंद शर्मा की जगह लिखा ये नाम

Rohtak BJP Candidate Arvind: हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया।

Updated On 2024-05-14 12:42:00 IST
अरविंद शर्मा।

Rohtak BJP Candidate Arvind: रोहतक से लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का एक्स आई़डी हैक कर लिया गया। उनका अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने पहले की फोटो को हटा दी। साथ ही आई का नाम बदलते हुए रोअरिंग किटी लिख कर बिल्ली की फोटो लगा दी। बता दें कि अरविंद शर्मा के 4,549 फॉलोअर्स हैं।

पुलिस में बीजेपी के लीगल डिपार्टमेंट में दी शिकायत

जब इस बात की जानकारी अरविंद शर्मा को मिली तो बीजेपी के लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट के कन्वीनर अत्तर सिंह पंवार ने रोहतक के एसपी और साइबर थाना के एसएचओ लिखित रूप में शिकायत दे दी। इस शिकायत में अकाउंट को हैक करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अकाउंट रिकवर करने के बारे में लिखा गया।

हैकर ने बायो भी किया चेंज

बता दें कि हैकर ने डॉ. अरविंद शर्मा के नाम और फोटो के साथ प्रोफाइल का बायो भी चेंज कर दिया। हैकर ने उसने लिखा लिखा कि शिकार करने और निवेश के अवसरों को हासिल करने की एक विधि। केवल शिक्षा उद्देश्य के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार शाम 7 से 10 बजे ईटी पर लाइव स्ट्रीम।

क्या था अरविंद शर्मा का आखिरी पोस्ट

अरविंद शर्मा ने एक्स पर अपना आखरी पोस्ट 10 मई, 2024 डाला था। इस पोस्ट में उन्होंने रोहतक के गढ़ी सांपल किलोई विधानसभा के हिमायुपुर गांव की राजपूत वाली चौपाल में जनता को सम्बोधित करने को लेकर पोस्ट की और साथ ही अरविंद शर्मा ने 4 फोटो भी पोस्ट की थी।

Also Read: दीपेंद्र हुड्‌डा का नायब सैनी पर निशाना, करनाल में बोले- राज्यपाल नहीं दे रहे हमें मिलने का समय

अरविंद शर्मा ने बाप-बेटे पर कसा तंज 

वहीं, अरविंद शर्मा ने रविवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा जनता के बीच जाकर कहते हैं कि अरविंद शर्मा लोगों के बीच नहीं आए। इस पर अरविंद शर्मा ने कहा कि वे 5 साल में 1929 आयोजनों में शामिल हुए और जनता से मिले। बाप-बेटा बताएं कि वह दोनों जनता के बीच कितनी बार गए हैं।

Similar News