अंबाला में भीषण सड़क हादसा: बिजली निगम की गाड़ी से टकराकर पलटी कार, एक की मौत

Road Accident in Ambala: अंबाला-जगाधरी हाईवे पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार क्रेटा कार बिजली निगम की गाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई।

Updated On 2024-06-30 14:36:00 IST
अंबाला में भीषण सड़क हादसा

Road Accident in Ambala: हरियाणा के अंबाला-जगाधरी हाईवे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार क्रेटा कार किनारे खड़ी बिजली निगम की गाड़ी से जा टकराई। यह हादसा छावनी नागरिक अस्पताल के बाहर हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि कार में सवार तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

मृतक की पहचान छावनी के नन्हेड़ा निवासी 26 वर्षीय जसप्रीत के रूप में हुई है और एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। आज रविवार को अंबाला कैंट थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

चाय पीने के लिए रुके थे बिजली कर्मचारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली निगम की गाड़ी अस्पताल के बाहर हाईवे किनारे खड़ी थी और  बिजली कर्मचारी बाहर निकलकर चाय पी रहे थे। इतने में ही महेश नगर की और से आई क्रेटा कार आकर पहले तो बिजली निगम की गाड़ी से टकराई और बैलेंस बिगड़ते ही पलट गई। टक्कर लगने के बाद बिजली निगम की गाड़ी डिवाइडर के दूसरी तरफ पहुंची।

Also Read: गुरुग्राम में बीच सड़क पर युवक की हत्या, दो डिलीवरी बॉय ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के दौरान मौत

इलाज के दौरान हुई मौत

गनीमत यह रही कि उस समय कोई दूसरी गाड़ी वहां से नहीं गुजर रही थी, लेकिन इस हादसे में एक बाइक कार की चपेट में आने पर क्षतिग्रस्त हो गई। पलटी हुई क्रेटा गाड़ी को राहगीरों ने सीधा कर युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Similar News