किशोरी से दुष्कर्म का खुलासा: अस्पताल में दवाई लेने गई युवती निकली 6 माह की गर्भवती 

हरियाणा के रायपुर रानी अस्पताल में एलर्जी की दवाई लेने गई नाबालिग किशोरी 6 माह की गर्भवती निकली। पीड़ित ने कंपनी में काम करते समय युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।

Updated On 2024-03-20 18:57:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Yamunanagar: एलर्जी की दवा लेने अस्पताल में गई किशोरी छह माह की गर्भवती निकली। जब किशोरी की मां ने उससे पूछताछ की तो उसने जगाधरी में साथ काम करने वाले युवक कालिया पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। जिला अंबाला के रायपुर रानी पुलिस ने मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस यमुनानगर ट्रांसफर कर दिया। यहां महिला थाना पुलिस ने आरोपी कालिया पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी कालिया की तलाश कर रही है।

एलर्जी की दवा लेने अस्पताल गई थी युवती

जानकारी के अनुसार पंचकूला के रायपुर रानी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिहार के रहने वाले है। पहले वह जगाधरी की एक कॉलोनी में रहते थे। सात मार्च को वह अपनी 15 वर्षीय बेटी को एलर्जी की दवा दिलाने के लिए रायपुर रानी के अस्पताल में गई। अस्पताल में जब उसकी बेटी के टेस्ट हुए तो उन्हें पता चला कि वह छह माह की गर्भवती है। जब उन्होंने इस बारे में बेटी से पूछा तो उसने बताया कि जब वह जगाधरी में मजदूरी करते थे तो यहां पर कालिया नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी कालिया बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है। वह उसके साथ जगाधरी की एक कंपनी में काम करता था।

कंपनी में काम करते समय हुआ था युवती का दुष्कर्म

पीड़िता युवती ने बताया कि जब वह कंपनी में कालिया नामक युवक के साथ काम करती थी तो उसी दौरान आरोपी कालिया ने उसके साथ दुष्कर्म किया था, जिसके चलते वह गर्भवती हुई। किशोरी के गर्भवती होने की सूचना पर रायपुर रानी थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची। जहां पुलिस ने किशोरी की मां की शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर केस यमुनानगर ट्रांसफर किया। महिला थाना पुलिस ने मामले में आरोपी कालिया पर पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही है।

Similar News