Rain in April 2025: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, तेज गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा भी अप्रैल माह की शुरुआत से ही तपने लगेगा। लेकिन, राहत की बात यह है कि इस तेज गर्मी के बीच बारिश की भी संभावना जताई गई है। जानिये क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक...

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-02 12:36:00 IST
अप्रैल में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में बारिश की संभावना।

दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में रहने वाले लोगों को अप्रैल माह के दौरान मौसम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अप्रैल माह का पहला पखवाड़ा जहां लोगों को भीषण गर्मी का अहसास कराएगा, वहीं दूसरा पखवाड़ा बारिश से लोगों को राहत भी प्रदान करेगा। हालांकि इसके बाद समूचे उत्तर भारत से लू चलना प्रारंभ होगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 50 डिग्री से भी अधिक रहने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट्स में मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के हवाले से बताया गया है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अंत तक पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद दूसरे सप्ताह के बीच मौसम में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसकी वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी में हलचलें होंगी। इससे पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा और वर्तमान की जेट धाराएं दक्षिणायन के चलते दोनों मौसम प्रणालियों का मिलन होगा। ऐसे में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में तेज अंधड़ चल सकती है। साथ ही, हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

अप्रैल में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ बदलेंगे मौसम का मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अप्रैल माह के दौरान 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होंगे। आज दो अप्रैल की रात को उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसके सक्रिय होने से राजस्थान, मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जाएगा।

दिल्ली एनसीआर में 15 अप्रैल तक राहत नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, लेकिन अप्रैल के पहले 15 दिनों में रात का सामान्य तापमान लगातार बढ़ता रहेगा। इसके बाद 16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रात के सामान्य तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा।

दिल्ली में तेजी से बढ़ेगा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल

Similar News