Manu Bhaker: मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में SIT का गठन, सीसीटीवी देखने के बाद परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

Updated On 2025-01-23 12:29:00 IST
मनू भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में SIT का गठन।

Manu Bhaker: अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर के मामा और नानी की मौत के मामले में परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसके चलते कार चालक को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया गया है। वहीं इस पूरे मामले में मनु भाकर ने खुद दादरी के SP से बात की है।

दरअसल,19 जनवरी (रविवार) को दादरी के भिवानी-महेंद्रगढ़ बाईपास पर एक कार ने मनु भाकर के मामा की स्कूटर में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उनके मामा युद्धवीर सिंह और नानी सावित्री देवी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे अरेस्ट लिया गया था। इसके बाद मंगलवार को इस हादसे की सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसके बाद मनु भाकर की मां सुमेधा ने बुधवार को मीडिया से बात की और उन्होंने हत्या का शक जाहिर किया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। 

खबरों की मानें, तो दादरी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार चालक विजय को अरेस्ट कर लिया गया है। वह गांव पिचौपा कलां का रहने वाले है और मामले की गहनता से जांच के लिए एसआइटी का भी गठन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंHaryana Weather Today: हरियाणा के चार जिलों में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, आज 8°C दर्ज किया जा सकता है न्यूनतम तापमान

मनु भाकर ने भी SP से की फोन पर बात 

खबरों की मानें, तो मनु भाकर ने भी इस मामले में दादरी जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की है। जिसके बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं युद्धवीर सिंह के बेटे सतपाल का कहना है कि कार ओवरस्पीड में थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी। फिहलाल, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनावी रण में आज उतरेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे वोट की अपील

हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर थे मनु भाकर के मामा 

बता दें कि मनु के मामा मूलरूप से दादरी के गांव कलाली के रहने वाले थे और हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो में चालक के पद पर काम कर रहे थे। इस हादसे के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

ये भी पढ़ें-कैथल में अजीबोगरीब मामला: व्यक्ति ने खुद को जिंदा करने की लगाई गुहार, किसी ने फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाकर हड़प लिए लाखों रुपये

Similar News