नारनौल सड़क हादसा: जींद में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, महेंद्रगढ़ में भी दो लोगों ने गंवाई जान

नारनौल और महेंद्रगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दोनों हादसों की वजह वाहनों से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है।

By :  Amit Kumar
Updated On 2024-03-06 12:03:00 IST
नारनौल सड़क हादसे में इंस्पेक्टर की मौत

हरियाणा के नारनौल-महेंद्रगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जींद पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर मंगलवार को अपने घर नारनौल आ रहे थे, लेकिन लहरोदा गांव के पास अचानक उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलवर जिले के रेवाना गांव निवासी अभय सिंह हाल में नारनौल के हुडा सेक्टर में रह रहे थे। उनकी ड्यूटी जींद में लगी है। इंस्पेक्टर अभय सिंह मंगलवार को देर रात नारनौल आ रहे थे। लहरोदा गांव के पास पहुंचने पर अचानक उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। हादसा इतना भीषण था कि उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अभय सिंह की दो माह बाद पदोन्नति होनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

महेंद्रगढ़ में पेड़ से टकराई पिकअप, दो लोगों की मौत

महेंद्रगढ़ में बुधवार सुबह मुर्गियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह हादसा आज सुबह छह बजे आरपीएस स्कूल सतनाली के पास हुआ है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है।

Similar News