Anil Vij on Deportation: अमेरिका से भारतीयों को हथकड़ी में डिपोर्ट करना सही या गलत? अनिल विज ने दिया जवाब

Anil Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने के ट्रंप के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया से समूचे विपक्ष का उबलना तय है। पढ़िये ये रिपोर्ट...

Updated On 2025-02-07 10:43:00 IST
अनिल विज ने ट्रंप को लेकर दिया बड़ा बयान।

America Deported Indians: भारत के 104 लोगों को जबरन अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। इसमें हरियाणा के भी 33 लोग शामिल हैं। ट्रंप के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सैन्य विमान में भारतीय प्रवासियों को पंजाब के अमृतसर पर उतारा गया। अब राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर सियासत शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इन भारतीयों के हाथ-पैर में बेड़ियां बांध कर लाया गया है।

इस पर विपक्ष के लोग आलोचना करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। डिपोर्ट किए गए भारतीयों में हरियाणा के लोग भी शामिल हैं, जो डंकी रूट से अपना प्रदेश छोड़कर अमेरिका में डॉलर कमाने के लिए पहुंचे थे। अब इस पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्रंप के इस फैसले से भारत को सीखने की बात कही है।

'ट्रंप की कोई गलती नहीं'- अनिल विज

इस मामले पर बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि अगर किसी भी देश में अवैध तरीके से दूसरे देश के लोग गए हुए हैं, तो उस देश को पूरा अधिकार है कि उन लोगों को देश से बाहर निकाल सके। उन्होंने कहा ट्रंप ने कोई गलती नहीं की है। भारत में भी लाखों-करोड़ों लोग गैरकानूनी तरीके से रह रहे हैं। ऐसे में इससे उदाहरण लेते हुए देश को इस बारे में सोचना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को भी कोई नीति बनानी चाहिए, जिससे देश में बसे दूसरे देश को लोगों को उनके ही देश वापस भेजना चाहिए।

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर किया दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को बारे में बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी, कि दिल्ली मे बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। इसके अलावा संजय राउत को लेकर पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि रोने वाले रोते रहेंगे, जीतने वाले जीत गए।

ये भी पढ़ें: US Deportation Issue: हरियाणा से अमेरिका और फिर बेड़ियों में 33 ने की वापसी, किसी ने बेची थी जमीन तो किसी ने लिया था 45 लाख तक कर्ज

Similar News