हरियाणा में विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश: विधानसभा अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, डीजीपी से 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नरवाना और होडल के विधायकों के आवास पर गोलीबारी की घटनाओं के मामले में डीजीपी को दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Haryana: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने नरवाना और होडल के विधायकों के आवास पर हुई गोलीबारी की घटनाओं पर संज्ञान लिया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को पत्र लिख कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने पुलिस महानिदेशक को फोन कर इन घटनाओं का विस्तृत ब्योरा भी लिया। गौरतलब है कि 22 मई की रात नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और एक जून को होडल के विधायक जगदीश नय्यर के आवास पर गोलीबारी की गंभीर घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं से दोनों विधायकों के परिजनों तथा उनके आस-पड़ोस में भय का माहौल बना हुआ है।
विस अध्यक्ष ने स्वत: लिया संज्ञान
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने विधायकों के आवास पर हुई गोलीबारी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक को हिदायत दी कि इन घटनाओं की जांच प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से करवाई जाए। मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। गुप्ता ने दोनों विधायकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए। साथ ही पुलिस महानिदेशक को इन घटनाओं की जांच रिपोर्ट के संबंध में 15 दिन के भीतर अवगत करवाने के निर्देश दिए।
विधायकों के आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधायक अपने हलके के लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे जनता की समस्याओं के निराकरण और अपने हलके के विकास कार्यों के लिए उत्तरदायी हैं। विधायकों के आवास पर इस प्रकार की घटनाओं से जनता में भी गलत संदेश जाता है। जनमानस में सुरक्षा को लेकर विश्वास का वातावरण बहुत आवश्यक है। इस प्रकार की घटनाओं को हलके में नहीं लिया जा सकता। पुलिस को इन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर निर्धारित समय अवधि में रिपोर्ट सौंपनी चाहिए।