हरियाणा के Chief Electoral Officer के निर्देश: लोकसभा चुनाव में अवैध रूप से नहीं होने दी जाएगी शराब की बिक्री

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।

Updated On 2024-03-30 19:12:00 IST
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

Haryana: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए शराब की बिक्री पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अगर कहीं भी अवैध शराब पाई गई तो संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध लोगों व स्थानों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी नजर रखते हुए प्रदेश में अवैध शराब की सप्लाई को रोकने में सजगता रखनी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल शनिवार को वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे।

ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन सहित आबकारी विभाग द्वारा शराब के वैध वैंडर व उनके स्टॉक आदि की निरंतर चेकिंग करनी होगी। अवैध व नकली शराब की बिक्री जैसी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जाए। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अगर चेकिंग जैसे कार्यों में पुलिस विभाग की आवश्यकता है, तो पुलिस विभाग द्वारा उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। चुनाव के दौरान जिस भी अधिकारी की जो ड्यूटी लगाई गई है, उसे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरा करें। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे अपने से संबंधित सभी मतदान केंद्रों का मौका मुआयना करें।

मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का रखें ध्यान

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौलाचय व अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं। जिस भी मतदान केन्द्र पर जिस भी चीज की कमी है तो उसे तुरंत पूरा करवाएं। प्रदेश में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सके। 25 मई को आयोजित होने वाले इस लोकतंत्र के पर्व में सभी हिस्सा लें और अपने मतदान का प्रयोग कर देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

Similar News