Chief Electoral Officer Anurag Aggarwal के निर्देश: अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से करवाएं लोकसभा चुनाव 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हर 5 वर्ष में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए चुनाव होते हैं। चुनावों में हर व्यक्ति को मतदान कर अपनी भागेदारी करनी चाहिए।

Updated On 2024-03-14 17:32:00 IST
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल

Haryana: मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हर 5 वर्ष के बाद होने वाले लोकसभा के आम चुनाव भारतीय परंपरा का हिस्सा है, जिसे विश्व में सबसे मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली के रूप में मान्यता मिली है। देश के इस गौरव को मतदाताओं के मताधिकार का प्रयोग किए बिना बनाए रखना संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर इस पुण्य कार्य में आहुति जरूर डाले।

निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए करें व्यापक प्रबंध

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सभी व्यापक प्रबंध राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से करवाता है। सुरक्षा की दृष्टि से राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय शस्त्र बलों की कंपनियां भी लोकसभा के चुनाव में तैनात की जाती हैं। हरियाणा में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 15 केंद्रीय शस्त्र बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 10 सीआरपीएफ व 5 आइटीबीपी की कंपनियां शामिल हैं। चुनाव को लेकर प्रारंभिक दौर की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सुरक्षा के लिए कंपनियों के साथ हुई बैठक

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कंपनियों की तैनाती के बारे में समीक्षा बैठक हो चुकी है। चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ भी भारत के चुनाव आयोग ने बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। चुनाव निष्पक्ष व बिना प्रलोभन के करवाए जाना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। इसको पूरा करने के लिए हम तत्पर हैं और पुलिस व आबकारी विभाग भी विशेष चेकिंग कर रहा है। अब तक लगभग 5 करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब व नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं। चुनाव करवाने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे है।

Similar News