Home Minister Anil Vij का पलटवार: हमें अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी, अल्प ज्ञानी अपना मुंह बंद रखें तो देश की बहुत बड़ी सेवा होगी

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर पटवार करते हुए कहा कि अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी। अल्प ज्ञानी अपना मुंह बंद रखें, देश पर एहसान होगा।

Updated On 2024-01-09 18:45:00 IST
गृहमंत्री अनिल विज।

Ambala: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री के मंदिर का रास्ता गुलामी का रास्ता के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें इन अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी। हिंदुस्तान की संस्कृति, धर्म व संस्कार बहुत प्राचीन है और महापुरूषों ने इसके बारे में बहुत कुछ बता रखा है। ऐसे अल्प ज्ञानी यदि अपना मुंह बंद रखेंगे तो यह देश की बहुत बड़ी सेवा होगी। विज मंगलवार को अंबाला में अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीपीआई नेता के बयान पर किया पलटवार

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को चुनावी मुद्दा बताने वाले सीपीआई नेता के बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमने कोई मुद्दा नहीं बनाया, मुद्दा तो इन लोगों ने बनाया था जब यह कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे। हम तो उनका काम ही कर रहे हैं। हम तारीख बता रहे हैं और हमनें मंदिर बनाया है, इसमें कोई राजनीति नहीं है।

कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने जा रहे

फ्रांस में गत दिनों एक जहाज में डंकी के जरिए अमेरिका जा रहे युवक पकड़े गए, जिनमें कई बच्चे हरियाणा के हैं, इस पर अनिल विज ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। इसके लिए पहले करनाल रेंज की आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई थी, अब अम्बाला रेंज के आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई है जिसने अब तक 500 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गहरी बीमारी है और हम इसके लिए कानून भी बनाने जा रहे हैं। जो हर आदमी एजेंट बना हुआ है, हम उनको कानून के दायरे में लाएंगे ताकि किसी के साथ हेराफेरी न हो।

रेहड़ी पर डिलीवरी मामले में जांच कराएंगे

अम्बाला शहर सिविल अस्पताल के बाहर रेहडी पर डिलीवरी मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि तथ्यों की जांच कराएंगे, डिलीवरी के लिए निशुल्क एंबुलेंस देते हैं और इसकी पूरी जांच कराएंगे। यदि कोई कमी पाई गई तो कार्रवाई होगी। किसी को गलत करने पर बख्शा नहीं जाएगा।

Tags:    

Similar News