गौरव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी का फोड़ा सिर: परनाला रोड स्थित कोठी पर बीती रात हुआ हमला, जांच में जुटी पुलिस 

बहादुरगढ़ में एडवोकेट गौरव राठी के घर पर बीती रात कुछ युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में गौरव राठी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नरेश कुमार घायल हो गए।

Updated On 2024-07-08 18:23:00 IST
बहादुरगढ़ में घायल सिपाही के समक्ष शिकायत लिखते गौरव राठी।

Bahadurgarh: पूर्व मंत्री मांगेराम के पौत्र एडवोकेट गौरव राठी के घर पर बीती रात कुछ युवकों ने पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में गौरव राठी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी नरेश कुमार घायल हो गए। हरियाणा पुलिस के सिपाही को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। शहर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है। पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार और पौत्र एडवोकेट गौरव राठी ने पुलिस सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उनके अनुसार एक सुरक्षाकर्मी पिछले दो सप्ताह से नहीं आ रहा है। बार-बार कहने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा नहीं बढ़़ाई जा रही।

पूर्व मंत्री की कोटी पर युवकों ने किया हमला

रविवार रात करीब 11 बजे परनाला रोड स्थित पूर्व मंत्री मांगेराम की कोठी पर तीन-चार युवक पहुंचे। आरोपियों में से एक ने एडवोकेट गौरव राठी के मोबाइल पर भी दर्जनभर कॉल की। फिर दरवाजे पर खड़े होकर गौरव को बाहर बुलाने लगे। उन्होंने गेट कूद कर अंदर घुसने का प्रयास किया तो गौरव राठी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल नरेश कुमार ने आरोपी युवकों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन नशे में धुत्त युवकों ने पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट आई। गौरव ने वारदात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। कांस्टेबल नरेश कुमार को भी तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल

वारदात के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश नंबरदार ने पुलिस द्वारा उपलब्ध करवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। उनके अनुसार बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उनके परिवार की सुरक्षा नहीं बढ़़ाई जा रही। गौरव की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल करीब दो सप्ताह से नहीं आ रहा। एडवोकेट गौरव राठी का कहना है कि उनके परिवार को जान का खतरा है। ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़़ाई जानी चाहिए। बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले पूर्व मंत्री मांगेराम के बड़े बेटे जगदीश नंबरदार ने आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने इसके लिए पूर्व विधायक नफे सिंह राठी समेत कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद मांगेराम के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी।

Similar News